ETV Bharat / state

UP Election 2022: सीएम योगी को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए रणनीति बना रही सपा, उम्मीदवार को लेकर मंथन जारी

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 7:34 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, समाजवादी पार्टी अभी तक इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रही है. आइए जानते हैं कि इस सीट से सपा किसे टिकट देने पर विचार कर रही है.

यूपी विधानसभा चुनाव.
यूपी विधानसभा चुनाव.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके ही गढ़ गोरखपुर में घेरने के लिए समाजवादी पार्टी बेहतर रणनीति बनाने में जुटी हुई है. यही कारण है कि समाजवादी पार्टी अभी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से उम्मीदवार के चयन में मंथन कर रही है, जिससे एक मजबूत उम्मीदवार उतारा जा सके. सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. समाजवादी पार्टी गोरखपुर शहर से निवर्तमान बीजेपी के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को ही सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ाने के प्रयास में है. हालांकि राधा मोहन दास अग्रवाल ने खुद का टिकट कटने के बाद कोई भी बड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अखिलेश यादव ने राधा मोहन दास को खुला न्यौता भी पिछले दिनों दिया था कि वह आएं और अपना टिकट लेकर जाएं. ऐसे में राधा मोहन दास अग्रवाल के अगले निर्णय पर सबकी निगाहें लगी हुई है.

उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हो सकती हैं सीएम के खिलाफ उम्मीदवार
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. यह भी माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी उन्हें भी योगी के खिलाफ चुनाव लड़ा सकती है. उल्लेखनीय है कि गोरखपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में उपेंद्र शुक्ला चुनाव मैदान में बीजेपी की टिकट पर उतरे थे और योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार में ज्यादा ध्यान नहीं दिया और इसके कारण उपेंद्र शुक्ला को हार का सामना करना पड़ा. योगी आदित्यनाथ पर उन्हें चुनाव हराने के भी आरोप लगे थे. उपेंद्र शुक्ला और योगी आदित्यनाथ की अदावत पिछले लंबे समय से देखने को मिलती रही है. ऐसी परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए गोरखपुर शहर सीट से योगी के खिलाफ सुभावती शुक्ला को चुनाव मैदान में उतार सकती है.

सुनील सिंह भी मजबूत दावेदार
वहीं, कभी योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी रहे हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष सुनील सिंह भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में योगी द्वारा सुनील सिंह को टिकट न दिलाने को लेकर वह नाराज हो गए थे और योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिए थे. इसके बाद सुनील सिंह अखिलेश यादव के सामने समाजवादी पार्टी में भी शामिल हो गए थे. तब से लेकर अब तक सुनील सिंह योगी के खिलाफ लगातार हमलावर होते रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने कहा है कि इस चुनाव को वह योगी के जीवन का सबसे मुश्किल चुनाव बना देंगे. वह इस चुनाव में योगी के खिलाफ हर स्तर पर चुनाव प्रचार करेंगे. अगर समाजवादी पार्टी ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा तो वह योगी को कड़ी टक्कर भी देंगे. कभी योगी के करीबी अब उनके सामने उन्हें हराने का भी काम कर सकते हैं. सुनील सिंह ने यह भी कहा है कि गोरखपुर की धरती इस बार इंकलाब का नया इतिहास लिखेगी. घमंड हारेगा और संघर्ष की गोरखपुर में जीत होगी.

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेता भर रहे उड़ान, मेरे हेलिकॉप्टर को रोकने का फरमानः अखिलेश यादव

टिकट देने के लिए अखिलेश यादव कर रहे मंथन
सुनील सिंह के अलावा करीब एक दर्जन और उम्मीदवार गोरखपुर शहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार विश्वजीत त्रिपाठी, नीरज शाही, राहुल गुप्ता, नवल किशोर जैसे कई नेता गोरखपुर शहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट की दावेदारी की है. समाजवादी पार्टी के गोरखपुर जिला अध्यक्ष अवधेश यादव ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मजबूत और कड़ी टक्कर देने वाले उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस दिशा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर रहे हैं और जल्द ही योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी योगी आदित्यनाथ को भी हराने का काम करेगी और प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की सरकार का भी सफाया करने का काम करेगी.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके ही गढ़ गोरखपुर में घेरने के लिए समाजवादी पार्टी बेहतर रणनीति बनाने में जुटी हुई है. यही कारण है कि समाजवादी पार्टी अभी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से उम्मीदवार के चयन में मंथन कर रही है, जिससे एक मजबूत उम्मीदवार उतारा जा सके. सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. समाजवादी पार्टी गोरखपुर शहर से निवर्तमान बीजेपी के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को ही सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ाने के प्रयास में है. हालांकि राधा मोहन दास अग्रवाल ने खुद का टिकट कटने के बाद कोई भी बड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अखिलेश यादव ने राधा मोहन दास को खुला न्यौता भी पिछले दिनों दिया था कि वह आएं और अपना टिकट लेकर जाएं. ऐसे में राधा मोहन दास अग्रवाल के अगले निर्णय पर सबकी निगाहें लगी हुई है.

उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हो सकती हैं सीएम के खिलाफ उम्मीदवार
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. यह भी माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी उन्हें भी योगी के खिलाफ चुनाव लड़ा सकती है. उल्लेखनीय है कि गोरखपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में उपेंद्र शुक्ला चुनाव मैदान में बीजेपी की टिकट पर उतरे थे और योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार में ज्यादा ध्यान नहीं दिया और इसके कारण उपेंद्र शुक्ला को हार का सामना करना पड़ा. योगी आदित्यनाथ पर उन्हें चुनाव हराने के भी आरोप लगे थे. उपेंद्र शुक्ला और योगी आदित्यनाथ की अदावत पिछले लंबे समय से देखने को मिलती रही है. ऐसी परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए गोरखपुर शहर सीट से योगी के खिलाफ सुभावती शुक्ला को चुनाव मैदान में उतार सकती है.

सुनील सिंह भी मजबूत दावेदार
वहीं, कभी योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी रहे हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष सुनील सिंह भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में योगी द्वारा सुनील सिंह को टिकट न दिलाने को लेकर वह नाराज हो गए थे और योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिए थे. इसके बाद सुनील सिंह अखिलेश यादव के सामने समाजवादी पार्टी में भी शामिल हो गए थे. तब से लेकर अब तक सुनील सिंह योगी के खिलाफ लगातार हमलावर होते रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने कहा है कि इस चुनाव को वह योगी के जीवन का सबसे मुश्किल चुनाव बना देंगे. वह इस चुनाव में योगी के खिलाफ हर स्तर पर चुनाव प्रचार करेंगे. अगर समाजवादी पार्टी ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा तो वह योगी को कड़ी टक्कर भी देंगे. कभी योगी के करीबी अब उनके सामने उन्हें हराने का भी काम कर सकते हैं. सुनील सिंह ने यह भी कहा है कि गोरखपुर की धरती इस बार इंकलाब का नया इतिहास लिखेगी. घमंड हारेगा और संघर्ष की गोरखपुर में जीत होगी.

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेता भर रहे उड़ान, मेरे हेलिकॉप्टर को रोकने का फरमानः अखिलेश यादव

टिकट देने के लिए अखिलेश यादव कर रहे मंथन
सुनील सिंह के अलावा करीब एक दर्जन और उम्मीदवार गोरखपुर शहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार विश्वजीत त्रिपाठी, नीरज शाही, राहुल गुप्ता, नवल किशोर जैसे कई नेता गोरखपुर शहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट की दावेदारी की है. समाजवादी पार्टी के गोरखपुर जिला अध्यक्ष अवधेश यादव ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मजबूत और कड़ी टक्कर देने वाले उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस दिशा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर रहे हैं और जल्द ही योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी योगी आदित्यनाथ को भी हराने का काम करेगी और प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की सरकार का भी सफाया करने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.