लखनऊ. शुक्रवार का दिन आदि शक्ति के हर रूप को समर्पित है. इस दिन गहरे लाल रंग या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से देवी मां की कृपा होती है. इसलिए इस दिन लाल रंग या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक दिन किसी ना किसी भगवान को सपर्पित है. इसलिए हर दिन के अनुसार किए जाने वाले और ना किए जाने वाले काम भी बताए गए हैं.
शुक्रवार के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर घर की सफाई करें और स्नानादि से निवृत होकर पूजाघर में संतोषी माता की मूर्ति या चित्र की स्थापना करें. ध्यान से पूजा करें. मनोकामना पूर्ण होगी.