ETV Bharat / state

World Lion Day 2021 :जंगल के राजा से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य

हर साल 10 अगस्त को विश्व शेर दिवस (World Lion Day) मनाया जाता है . विश्व शेर दिवस का उद्देश्य शेरों का शिकार को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाना है . इस मौके पर हम आपको आज शेरों के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बता रहे हैं.

World Lion Day 2021
शेर के बारे में रोचक तथ्य
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:04 AM IST

लखनऊ : हर वर्ष 10 अगस्त को ‘अंतरराष्‍ट्रीय शेर दिवस’ (World Lion Day) मनाया जाता है. विश्व में तेजी से घटती शेरों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए ‘अंतरराष्‍ट्रीय शेर दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन कई जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, जिनमें शेरों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करते हैं. इस मौके पर हम आपको आज शेरों के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बता रहे हैं.

  • करीब 2000 साल पहले पृथ्वी पर लगभग 10 लाख से भी ज्यादा शेर पाए जाते थे.
  • 1940 के दशक में शेरों की संख्या करीब 4.5 लाख थी जो अब घटकर करीब 35 हजार ही रह गई है.
  • बिल्ली की दूसरी प्रजातियों के मुकाबले शेर सबसे अच्छे तैराक होते है.
  • बाघों के बाद शेर बिल्ली प्रजाति में दूसरा सबसे बड़ा जानवर है.
  • शेर बिल्ली प्रजाति का एकमात्र ऐसा सदस्य होता है जिसकी रेशमी गुच्छे वाली पूंछ होती है. उनकी गुच्छे वाली पूंछ 5-7 महीनों के बाद दिखती है.
  • शेर एक दिन में 18 पौंड तक मांस खा सकता है.
  • शेर 36 फीट दूर तक छलांग लगा सकता है.
  • किसी भी नए इलाके पर कब्जा करने के लिए 3 से 4 नर शेरों को समूह में रहना पड़ता है.
  • कब्जा करने के लिए नर शेर अक्सर प्रतिद्वंद्वी नर शेर सहित उनके शावकों को भी मार देते हैं.
  • शेर की हड्डियों का इस्तेमाल एशिया में दवाईयां बनाने में किया जाता है इसलिए कई शिकारी इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए उनका शिकार भी करते हैं.
  • नर शेर 8 फीट तक लंबे हो सकते हैं.
  • शेर का औसतन वजन 180 किलो और शेरनी का 130 किलो तक होता है. दुनिया का सबसे वजनी शेर 375 किलो का था.
  • भले ही शेर को जंगल का राजा कहा जाता है लेकिन अधिकतर शेर मैदानों और विशाल घास के मैदानों में रहना पसंद करते हैं.
  • शेर की दहाड़ने की आवाज 8 किलोमीटर दूर तक भी सुनी जा सकती है.
  • शेर की औसतन उम्र 12 से 17 साल तक होती है। यदि इन्हें पालतू या कैद करके रखा जाए तो ये 25 साल तक जीवित रह सकते हैं.
  • शेर 24 घंटे में से 20 घंटे आराम करते हैं.
  • मार्च 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में शेरों की संख्या पूरी दुनिया में शेरों की संख्या का 70 प्रतिशत है.

लखनऊ : हर वर्ष 10 अगस्त को ‘अंतरराष्‍ट्रीय शेर दिवस’ (World Lion Day) मनाया जाता है. विश्व में तेजी से घटती शेरों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए ‘अंतरराष्‍ट्रीय शेर दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन कई जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, जिनमें शेरों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करते हैं. इस मौके पर हम आपको आज शेरों के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बता रहे हैं.

  • करीब 2000 साल पहले पृथ्वी पर लगभग 10 लाख से भी ज्यादा शेर पाए जाते थे.
  • 1940 के दशक में शेरों की संख्या करीब 4.5 लाख थी जो अब घटकर करीब 35 हजार ही रह गई है.
  • बिल्ली की दूसरी प्रजातियों के मुकाबले शेर सबसे अच्छे तैराक होते है.
  • बाघों के बाद शेर बिल्ली प्रजाति में दूसरा सबसे बड़ा जानवर है.
  • शेर बिल्ली प्रजाति का एकमात्र ऐसा सदस्य होता है जिसकी रेशमी गुच्छे वाली पूंछ होती है. उनकी गुच्छे वाली पूंछ 5-7 महीनों के बाद दिखती है.
  • शेर एक दिन में 18 पौंड तक मांस खा सकता है.
  • शेर 36 फीट दूर तक छलांग लगा सकता है.
  • किसी भी नए इलाके पर कब्जा करने के लिए 3 से 4 नर शेरों को समूह में रहना पड़ता है.
  • कब्जा करने के लिए नर शेर अक्सर प्रतिद्वंद्वी नर शेर सहित उनके शावकों को भी मार देते हैं.
  • शेर की हड्डियों का इस्तेमाल एशिया में दवाईयां बनाने में किया जाता है इसलिए कई शिकारी इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए उनका शिकार भी करते हैं.
  • नर शेर 8 फीट तक लंबे हो सकते हैं.
  • शेर का औसतन वजन 180 किलो और शेरनी का 130 किलो तक होता है. दुनिया का सबसे वजनी शेर 375 किलो का था.
  • भले ही शेर को जंगल का राजा कहा जाता है लेकिन अधिकतर शेर मैदानों और विशाल घास के मैदानों में रहना पसंद करते हैं.
  • शेर की दहाड़ने की आवाज 8 किलोमीटर दूर तक भी सुनी जा सकती है.
  • शेर की औसतन उम्र 12 से 17 साल तक होती है। यदि इन्हें पालतू या कैद करके रखा जाए तो ये 25 साल तक जीवित रह सकते हैं.
  • शेर 24 घंटे में से 20 घंटे आराम करते हैं.
  • मार्च 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में शेरों की संख्या पूरी दुनिया में शेरों की संख्या का 70 प्रतिशत है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.