ETV Bharat / state

दो माह पहले काॅलेज के बाहर से अगवा हुई नाबालिग छात्रा सकुशल बरामद, अपहर्ता फरार - hijacker absconding

काॅलेज से निकलने के बाद लापता हुई नाबालिग को पारा पुलिस ने सोमवार को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग को काकोरी थाना क्षेत्र के दिघिया गांव का एक युवक दो महीने पहले बहलाफुसला कर अगवा कर ले गया था.

म
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 8:00 AM IST

लखनऊ : करीब दो महीने पहले अगवा हुई नाबालिग छात्रा (Kidnapped minor girl student) को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ता (kidnapper) नाबालिग छात्रा को कहीं और ले जाने की फिराक में था, लेकिन सुरागरसी के जरिए पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला. मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देखकर वह छात्रा को छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में नाबालिग छात्रा (minor girl student) की मां ने एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


काकोरी थाना क्षेत्र (Kakori police station area) की रहने वाली एक महिला ने पारा थाने पर शिकायत की थी कि 1 अक्टूबर 2022 को सुबह उसकी लड़की (15) एक निजी कॉलेज में पढ़ने के लिए घर से निकली थी. काॅलेज पारा थाना क्षेत्र में है. बेटी के स्कूल से बाहर निकलने के बाद वह लापता हो गई. महिला के अनुसार बेटी के घर न आने पर कई रिश्तेदारों और बेटी की सहेलियों के घर में पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. खोजबीन के दौरान पता चला कि बेटी को अखिलेश उर्फ छोटू यादव पुत्र नरेश यादव निवासी ग्राम दिधिया थाना काकोरी लखनऊ अगवा कर ले गया है. इसके बाद महिला ने अपनी बेटी की अगवा करने का आरोप लगाते हुए युवक पर एफआईआर दर्ज कराई थी.

इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह (Inspector Para Tej Bahadur Singh) ने बताया कि लगभग 2 माह पहले स्कूल गई छात्रा अपने कॉलेज के बाहर से लापता हो गई थी. इस मामले में छात्रा की मां ने काकोरी थाना क्षेत्र के दिघिया गांव के रहने वाले अखिलेश उर्फ छोटू यादव पुत्र नरेश यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की कई टीमें नाबालिग छात्रा की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थीं. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर अपहरणकर्ता युवक भाग निकला, लेकिन नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया गया. अपहरणकर्ता नाबालिग को कहीं बाहर ले जाने की फिराक में था. फरार अपहरणकर्ता के भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

लखनऊ : करीब दो महीने पहले अगवा हुई नाबालिग छात्रा (Kidnapped minor girl student) को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ता (kidnapper) नाबालिग छात्रा को कहीं और ले जाने की फिराक में था, लेकिन सुरागरसी के जरिए पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला. मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देखकर वह छात्रा को छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में नाबालिग छात्रा (minor girl student) की मां ने एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


काकोरी थाना क्षेत्र (Kakori police station area) की रहने वाली एक महिला ने पारा थाने पर शिकायत की थी कि 1 अक्टूबर 2022 को सुबह उसकी लड़की (15) एक निजी कॉलेज में पढ़ने के लिए घर से निकली थी. काॅलेज पारा थाना क्षेत्र में है. बेटी के स्कूल से बाहर निकलने के बाद वह लापता हो गई. महिला के अनुसार बेटी के घर न आने पर कई रिश्तेदारों और बेटी की सहेलियों के घर में पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. खोजबीन के दौरान पता चला कि बेटी को अखिलेश उर्फ छोटू यादव पुत्र नरेश यादव निवासी ग्राम दिधिया थाना काकोरी लखनऊ अगवा कर ले गया है. इसके बाद महिला ने अपनी बेटी की अगवा करने का आरोप लगाते हुए युवक पर एफआईआर दर्ज कराई थी.

इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह (Inspector Para Tej Bahadur Singh) ने बताया कि लगभग 2 माह पहले स्कूल गई छात्रा अपने कॉलेज के बाहर से लापता हो गई थी. इस मामले में छात्रा की मां ने काकोरी थाना क्षेत्र के दिघिया गांव के रहने वाले अखिलेश उर्फ छोटू यादव पुत्र नरेश यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की कई टीमें नाबालिग छात्रा की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थीं. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर अपहरणकर्ता युवक भाग निकला, लेकिन नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया गया. अपहरणकर्ता नाबालिग को कहीं बाहर ले जाने की फिराक में था. फरार अपहरणकर्ता के भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पुनर्वास विश्वविद्यालय समीक्षा बैठक में मंत्री ने दिव्यांग छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने का दिया लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.