ETV Bharat / state

Khelo India University Games : यूपी में रखी जाएगी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजनों की नींव

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games ) का आगाज अप्रैल या मई में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी से होगा. इसमें देशभर की हजारों यूनिवर्सिटी स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे.

c
c
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 3:14 PM IST

लखनऊ : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी में अप्रैल में होगा. इन खेलों में चार हजार के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. लखनऊ और वाराणसी के अलग-अलग वेन्यू का उपयोग होगा. जिसके जरिए बाद में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का भी दावा ठोकेगा. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स अप्रैल या मई में लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आयोजित किए जाएंगे. देशभर की हजारों यूनिवर्सिटी स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डाॅ. नवनीत सहगल ने बताया कि अप्रैल के अंत में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 के सफल आयोजन के लिए वेन्यू वाइज कमेटी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. प्रत्येक वेन्यू कमेटी का एक-एक क्रीड़ा अधिकारी को इंजार्ज बनाया जाएगा. वहां की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी उसी क्रीड़ा अधिकारी की रहेगी. लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति में गेम्स की ब्रांडिंग की जाएगी. जीआईएस में उत्तर प्रदेश की खेल गतिविधियों का एक भव्य स्टाल लगाया जाएगा. गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी लखनऊ में होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे. वाराणसी में होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री होंगे. डाॅ. सहगल ने बताया कि आयोजन का मुख्य केंद्र लखनऊ होगा. यहां बीबीडी यूनिवर्सिटी में फुटबाॅल, बॉक्सिंग तथा मलखंब की प्रतियोगिताएं होंगी. इस यूनिवर्सिटी में 10 दिन प्रतियोगिताएं चलेंगी और इसमें 476 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बीबीडी एकेडमी में बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस का आयोजन होगा और इसमें 352 खिलाड़ी भाग लेंगे. डाॅ. शकुंतला मिश्रा नेशनल यूनिवर्सिटी में एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, जूडो तथा फुटबाॅल प्रतियोगिता होगी. यहां प्रतियोगिताओं में 997 खिलाड़ी भाग लेंगे.

अगले राष्ट्रीय खेल गोवा में इसी वर्ष खेले जाएंगे. जबकि अगले राष्ट्रीय खेल अभी से तय हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने भी राष्ट्रीय खेलों के लिए अपनी तैयारी कर रहा है. जिसमें यूनिवर्सिटी खेलों का सफल आयोजन मील का पत्थर साबित हो सकता है. उत्तर प्रदेश में लगातार खेलों की ढांचागत व्यवस्था बढ़ती जा रही है. लखनऊ में क्रिकेट हॉकी बैडमिंटन कबड्डी कुश्ती लॉन टेनिस जैसे खेलों का जबरदस्त इंफ्रास्ट्रक्चर है. जबकि अलग-अलग जिलों में और भी बढ़िया ढांचागत सुविधाएं हैं. उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि हम निश्चित तौर पर राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयार हैं. विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन हम 100% बेहतर तरीके से करेंगे और खिलाड़ियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा. ऐसे में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी और हम इसके लिए तैयार हैं. उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़ ने बताया कि हम सरकार के सामने अपना प्रस्ताव रख रहे हैं कि लखनऊ या उत्तर प्रदेश के किसी भी अन्य शहर कोराष्ट्रीय खेलों के लिए चुना जाए. हम बेहतरीन आयोजन करेंगे.

यह भी पढ़ें : Medical Student Dead Body : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मेडिकल छात्र का शव

लखनऊ : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी में अप्रैल में होगा. इन खेलों में चार हजार के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. लखनऊ और वाराणसी के अलग-अलग वेन्यू का उपयोग होगा. जिसके जरिए बाद में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का भी दावा ठोकेगा. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स अप्रैल या मई में लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आयोजित किए जाएंगे. देशभर की हजारों यूनिवर्सिटी स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डाॅ. नवनीत सहगल ने बताया कि अप्रैल के अंत में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 के सफल आयोजन के लिए वेन्यू वाइज कमेटी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. प्रत्येक वेन्यू कमेटी का एक-एक क्रीड़ा अधिकारी को इंजार्ज बनाया जाएगा. वहां की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी उसी क्रीड़ा अधिकारी की रहेगी. लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति में गेम्स की ब्रांडिंग की जाएगी. जीआईएस में उत्तर प्रदेश की खेल गतिविधियों का एक भव्य स्टाल लगाया जाएगा. गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी लखनऊ में होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे. वाराणसी में होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री होंगे. डाॅ. सहगल ने बताया कि आयोजन का मुख्य केंद्र लखनऊ होगा. यहां बीबीडी यूनिवर्सिटी में फुटबाॅल, बॉक्सिंग तथा मलखंब की प्रतियोगिताएं होंगी. इस यूनिवर्सिटी में 10 दिन प्रतियोगिताएं चलेंगी और इसमें 476 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बीबीडी एकेडमी में बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस का आयोजन होगा और इसमें 352 खिलाड़ी भाग लेंगे. डाॅ. शकुंतला मिश्रा नेशनल यूनिवर्सिटी में एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, जूडो तथा फुटबाॅल प्रतियोगिता होगी. यहां प्रतियोगिताओं में 997 खिलाड़ी भाग लेंगे.

अगले राष्ट्रीय खेल गोवा में इसी वर्ष खेले जाएंगे. जबकि अगले राष्ट्रीय खेल अभी से तय हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने भी राष्ट्रीय खेलों के लिए अपनी तैयारी कर रहा है. जिसमें यूनिवर्सिटी खेलों का सफल आयोजन मील का पत्थर साबित हो सकता है. उत्तर प्रदेश में लगातार खेलों की ढांचागत व्यवस्था बढ़ती जा रही है. लखनऊ में क्रिकेट हॉकी बैडमिंटन कबड्डी कुश्ती लॉन टेनिस जैसे खेलों का जबरदस्त इंफ्रास्ट्रक्चर है. जबकि अलग-अलग जिलों में और भी बढ़िया ढांचागत सुविधाएं हैं. उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि हम निश्चित तौर पर राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयार हैं. विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन हम 100% बेहतर तरीके से करेंगे और खिलाड़ियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा. ऐसे में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी और हम इसके लिए तैयार हैं. उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़ ने बताया कि हम सरकार के सामने अपना प्रस्ताव रख रहे हैं कि लखनऊ या उत्तर प्रदेश के किसी भी अन्य शहर कोराष्ट्रीय खेलों के लिए चुना जाए. हम बेहतरीन आयोजन करेंगे.

यह भी पढ़ें : Medical Student Dead Body : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मेडिकल छात्र का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.