ETV Bharat / state

यूपी के चार शहरों में 25 मई से 3 जून तक होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों पर चर्चा की. 25 मई से 3 जून तक होने वाले आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था और कमियां रहने के दिए सीएम ने अधिकारियों के दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 23, 2023, 6:40 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पहली बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने लखनऊ, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर व वाराणसी में होने वाले आयोजन पर चर्चा की. खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन 25 मई से 3 जून तक होगा. कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह से जुड़ी झांकी भी मुख्यमंत्री को दिखाई गई. खेलो इंडिया गेम्स का शुभारंभ 25 मई को लखनऊ व समापन 3 जून को वाराणसी में होगा.

यूपी के चार शहरों में 25 मई से 3 जून तक होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स.
यूपी के चार शहरों में 25 मई से 3 जून तक होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स.


खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर रहा यूपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आयोजित बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर रहा है. यह आयोजन दिव्य-भव्य हो, जिससे मेहमान खिलाड़ियों-आगंतुकों व प्रशिक्षकों के समक्ष खेलों में भी यूपी की अनुपम छवि हो. सीएम ने कहा कि बाहर से आने वालों बच्चों के रहने-खाने, सुरक्षा की विशेष व्यवस्था हो. आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए संसाधन की समुचित व्यवस्था की जाए. बाहर से आने वाले खिलाड़ी यदि कहीं घूमने बाहर जाना चाहें तो उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था हो.

बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने अपने स्तर की तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत की और सीएम ने दिशा-निशा निर्देश दिए. बैठक में प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री व गृह) संजय प्रसाद, मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार समेत प्रशासन-पुलिस व खेल विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें : PM Modi in Sydney: एरिना स्टेडियम में पीएम मोदी ने कहा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध ऐतिहासिक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पहली बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने लखनऊ, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर व वाराणसी में होने वाले आयोजन पर चर्चा की. खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन 25 मई से 3 जून तक होगा. कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह से जुड़ी झांकी भी मुख्यमंत्री को दिखाई गई. खेलो इंडिया गेम्स का शुभारंभ 25 मई को लखनऊ व समापन 3 जून को वाराणसी में होगा.

यूपी के चार शहरों में 25 मई से 3 जून तक होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स.
यूपी के चार शहरों में 25 मई से 3 जून तक होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स.


खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर रहा यूपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आयोजित बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर रहा है. यह आयोजन दिव्य-भव्य हो, जिससे मेहमान खिलाड़ियों-आगंतुकों व प्रशिक्षकों के समक्ष खेलों में भी यूपी की अनुपम छवि हो. सीएम ने कहा कि बाहर से आने वालों बच्चों के रहने-खाने, सुरक्षा की विशेष व्यवस्था हो. आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए संसाधन की समुचित व्यवस्था की जाए. बाहर से आने वाले खिलाड़ी यदि कहीं घूमने बाहर जाना चाहें तो उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था हो.

बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने अपने स्तर की तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत की और सीएम ने दिशा-निशा निर्देश दिए. बैठक में प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री व गृह) संजय प्रसाद, मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार समेत प्रशासन-पुलिस व खेल विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें : PM Modi in Sydney: एरिना स्टेडियम में पीएम मोदी ने कहा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध ऐतिहासिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.