ETV Bharat / state

Lucknow के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पहली बार होंगे रग्बी के मैच, ये है शेड्यूल - लखनऊ में पहली बार रग्बी का मैच

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) के तहत लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पहली बार रग्बी के मैच होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 1:49 PM IST

लखनऊ: अप्रैल-मई में लखनऊ नोएडा गोरखपुर और वाराणसी में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) का पूरा कार्यक्रम जारी हो रहा है. पहली बार लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सर रगबी के मैच होंगे. इसके अलावा करीब 10 दिन तक चलने वाले खेलों में कौन-कौन से खेल किन-किन स्टेडियमों में खेले जाएंगे, इसका विवरण जारी किया गया है. शूटिंग के मुकाबले दिल्ली में होंगे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
इन खेलों का आयोजन 30 अप्रैल से 10 मई के बीच किया जाएगा. मुख्य मेजबान शहर लखनऊ है. जबकि वाराणसी, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली को भी कुछ खेलों की मेजबानी दी जा रही. वाराणसी में कुश्ती और योगासन की स्पर्धा बीएचयू में होगी. गोरखपुर में वॉटर स्पोर्ट्स जैसे रोइंग होगा, जिसके लिए वाटर स्पोर्ट्स सेंटर को मेजबानी मिलेगी.
Lucknow के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पहली बार होगा रग्बी का मैच
30 अप्रैल से 10 मई तक होंगे मुकाबले

इसके अलावा लखनऊ में तीरंदाजी, मलखंभ, तलवारबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, जूडो, फुटबॉल हॉकी और रग्बी के मुकाबले होंगे. बीबीडी यूनिवर्सिटी, बीबीडी बैडमिंटन अकैडमी, इकाना स्पोर्ट्ज सिटी इनडोर हॉल, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, साइंस सेंटर और केडी सिंह बाबू स्टेडियम को आयोजन कराने का मौका मिलेगा.


गौतमबुद्धनगर में स्विमिंग वेटलिफ्टिंग और बास्केटबॉल के मुकाबले होंगे. एसवीएसपी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में यह आयोजन होंगे. इसके अलावा विश्वविद्यालय के इंडोर हॉल में भी कुछ खेल खेले जाएंगे. जबकि निशानेबाजी की स्पर्धा एएसआई सेंटर दिल्ली में होगी. उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का शानदार आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस को लेकर सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं. हम एक भव्य आयोजन करेंगे.

ये भी पढ़ें- UP: काशी विश्वनाथ में बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए अब देना होगा शुल्क

लखनऊ: अप्रैल-मई में लखनऊ नोएडा गोरखपुर और वाराणसी में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) का पूरा कार्यक्रम जारी हो रहा है. पहली बार लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सर रगबी के मैच होंगे. इसके अलावा करीब 10 दिन तक चलने वाले खेलों में कौन-कौन से खेल किन-किन स्टेडियमों में खेले जाएंगे, इसका विवरण जारी किया गया है. शूटिंग के मुकाबले दिल्ली में होंगे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
इन खेलों का आयोजन 30 अप्रैल से 10 मई के बीच किया जाएगा. मुख्य मेजबान शहर लखनऊ है. जबकि वाराणसी, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली को भी कुछ खेलों की मेजबानी दी जा रही. वाराणसी में कुश्ती और योगासन की स्पर्धा बीएचयू में होगी. गोरखपुर में वॉटर स्पोर्ट्स जैसे रोइंग होगा, जिसके लिए वाटर स्पोर्ट्स सेंटर को मेजबानी मिलेगी.
Lucknow के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पहली बार होगा रग्बी का मैच
30 अप्रैल से 10 मई तक होंगे मुकाबले

इसके अलावा लखनऊ में तीरंदाजी, मलखंभ, तलवारबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, जूडो, फुटबॉल हॉकी और रग्बी के मुकाबले होंगे. बीबीडी यूनिवर्सिटी, बीबीडी बैडमिंटन अकैडमी, इकाना स्पोर्ट्ज सिटी इनडोर हॉल, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, साइंस सेंटर और केडी सिंह बाबू स्टेडियम को आयोजन कराने का मौका मिलेगा.


गौतमबुद्धनगर में स्विमिंग वेटलिफ्टिंग और बास्केटबॉल के मुकाबले होंगे. एसवीएसपी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में यह आयोजन होंगे. इसके अलावा विश्वविद्यालय के इंडोर हॉल में भी कुछ खेल खेले जाएंगे. जबकि निशानेबाजी की स्पर्धा एएसआई सेंटर दिल्ली में होगी. उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का शानदार आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस को लेकर सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं. हम एक भव्य आयोजन करेंगे.

ये भी पढ़ें- UP: काशी विश्वनाथ में बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए अब देना होगा शुल्क

Last Updated : Mar 13, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.