लखनऊ: मोहब्बत की निशानी और दुनिया के सात अजूबों में से ताजमहल एक है. देश की यह ऐतिहासिक इमारत एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल भारतीय हिन्दू सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने ताजमहल को तेजो महल बताया है. मीना दिवाकर ने ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में मुस्लिम रहनुमा मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने देश की विरासत पर सियासात होने की बात कही है और इस पर सख्त ऐतराज जताया है.
मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने कहा कि-
- ताज महल के चलते देश के पर्यटन में बढ़ोतरी होती है.
- रोजगार के साथ फॉरेन एक्सचेंज तक में देश को फायदा होता है.
- ताज महल जैसी जगहों को विवाद का अड्डा बनाया जा रहा है.
- इस सियासत से अंतराष्ट्रीय स्तर पर मुल्क की बदनामी होगी.
- अफसोस की बात है कि विरासत पर अब सियासात हो रही है.