लखनऊ: दिल्ली में पिछले दिनों हुए दंगे और हिंसा के बाद की स्थिति को देखते हुए देश के बड़े मुस्लिम धर्मगुरुओ में से एक मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने चिंता जाहिर की है. मौलाना खालिद रशीद ने सरकार से मांग की है कि दिल्ली दंगों की न्यायिक जांच कराई जाए.
दिल्ली दंगे की हो न्यायिक जांच
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम धर्म गुरू मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने दिल्ली के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली में जल्द से जल्द अमन बहाल हो और सरकार से यह मांग है कि दंगों के मामले की न्यायिक जांच हो.
दोषियों पर की कार्रवाई करने की अपील
दिल्ली दंगे में जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये. साथ ही लोगों से अपील है कि किसी के बहकावे में न आएं और अपने पड़ोसियों पर भरोसा रखें. राजनेताओं के जहरीले बयानों पर कतई ध्यान न दें और सरकार भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई करें.
हालात सुधरने की जताई संभावना
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि ऐसे हालातों में हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. यह देश गंगा-जमुनी तहजीब के केंद्र रहा है, इसको हमेशा बनाए रखिए. खालिद रशीद ने उम्मीद जताई है कि हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः परिवहन मंत्री ने गठित की तीन सदस्यीय समिति, ओवरलोड वाहनों पर होगा कंट्रोल