लखनऊ : केजीएमयू के हड्डी रोग विभाग में सुविधाओं का इजाफा होगा. यहां मरीजों के छोटे सुराग से सटीक उपचार सम्भव होगा. संस्थान में 4डी तकनीक वाली तीन आर्थोस्कोप मशीनें खरीदी गई हैं.
केजीएमयू के ऑर्थोपेडिक विभाग में 300 मरीजों की ओपीडी होती है. हर रोज 10-12 ऑपरेशन होते हैं. यहां घुटना और कूल्हे का ऑपरेशन होता है. अभी विभाग में दो आर्थोस्कोप थे, जो कि काफी पुराने हो गए थे. अब 4-डी तकनीक पर आधारित नए ऑर्थोस्कोप आ गए हैं. अब ज्यादा बेहतर व सफल ऑपरेशन किए जा सकेंगे. इसमें छोटे सुराग से जोड़ों के ऑपरेशन किए जा सकेंगे.
![जोड़ों के मरीजों को राहत, केजीएमयू में आईं ये खास मशीनें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14954108_thum5555.jpg)
ये भी पढ़ेंः KGMU में लगाए जाएंगे स्वीजरलैंड में निर्मित खास वेंटिलेटर, गंभीर मरीजों की बचेगी जान...
ये फायदे होंगे
- मरीज के ऑपरेशन में बड़ा चीरा नहीं लगेगा
- मरीज में रक्त स्राव कम होगा
- संक्रमण का खतरा कम होगा
- कम समय अस्पताल में रुकना होगा
- अस्पताल में कम रुकने से खर्चा होगा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप