लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित गोमती नदी में शुक्रवार को केजीएमयू की नर्सिंग छात्रा की डेड बॉडी मिली थी. अब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. एसएचओ चौक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की पानी में डूबने से मौत दर्शाया गया है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छात्रा के पोस्टमार्टम से पहले कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी जो निगेटिव आई है.
पुलिस की अब तक की जांच में यह निकल के सामने आया है कि मृतक छात्रा काफी तनाव में थी. घटना के बाद पुलिस को गोमती नदी के पास से छात्रा की स्कूटी और मोबाइल फोन मिला है. घटना के 1 दिन पहले छात्रा अपने आवास से केजीएमयू पहुंची थी.
शाम को उसने फोन कर परिजनों को बताया था कि वह हॉस्टल में रुकेगी, लेकिन छात्रा हॉस्टल में नहीं रुकी. इसके बाद सुबह जब परिजनों ने छात्रा के फोन पर कॉल किया तो कई बार फोन करने के बावजूद भी छात्रा का फोन नहीं उठा. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी दर्ज की. इसके कुछ ही घंटों बाद हजरतगंज पुलिस को 22 वर्ष की छात्रा का शव गोमती नदी में मिला.