लखनऊ: केजीएमयू की नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा बीते 26 नवंबर को आयोजित हुई थी. जिसका परिणाम इसी हफ्ते आने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक एक-दो दिन में ही परिणाम (KGMU Nursing Officer Recruitment Exam Result will be declared soon) ऑनलाइन जारी किया जाएगा. बता दें कि केजीएमयू की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में 26 को संपन्न हुई थी.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नर्सिंग की परीक्षा आयोजित हुई थी. केजीएमयू में करीब 1200 नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए यह परीक्षा बिना किसी व्यवधान के नकल विहीन संपन्न होने का दावा किया गया था. करीब 80 प्रतिशत परीक्षार्थी रविवार को नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. यूपी के पांच जिलों में परीक्षा हुई थी. इसमें लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज और नोएडा थे.
इन शहरों के 134 सेंटरों में 11 से एक बजे के बीच परीक्षा हुई थी. करीब 65 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थे, 60 हजार प्रवेश पत्र डाउनलोड हुए थे. इससे अनुमान लगाया गया है कि 60 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे. फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. आवेदन फार्म में लगी फोटो की सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी की पहचान की गई थी. अंगूठे का निशान से भी पहचान हुई थी. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान एआई तकनीक से भी परीक्षार्थियों पर निगरानी की गई थी.
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गया था. जिला प्रशासन, पुलिस और एसटीएफ के निशाने पर नकली अभ्यर्थी रहे थे. इसके लिए 300 से अधिक आब्जरवर तैनात किए गए थे. सभी सेंटर लाइव सीसीटीवी सर्विलांस पर थे. करीब 4000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्रों की निगरानी में परीक्षा हुई थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तर्ज पर परीक्षा हुई थी.
ये भी पड़े: कांस्टेबल की पत्नी ने गेमिंग ऐप से जीते एक करोड़ रुपये, बोनस भी मिला तगड़ा