ETV Bharat / state

केजीएमयू की एमबीबीएस छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर निकाला - एमबीबीएस की छात्रा

राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू में एमबीबीएस की एक छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास (KGMU MBBS student attempts suicide) किया. छात्रा का इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 9:42 PM IST

लखनऊ : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बुधवार को एमबीबीएस की छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया. छात्रा का इलाज चल रहा है. 18 वर्षीय छात्रा गाजियाबाद की रहने वाली है. छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इसका पता लगाया जा रहा है.


केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि 'घटना बुधवार दोपहर की है. गाजियाबाद निवासी छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. बुधवार को दोपहर क्लास के बाद सभी छात्राएं मेस में खाना खाने जा रही थीं. यह छात्रा अपने साथियों से बाद में खाना खाने की बात कहकर सीधे हॉस्टल में अपने कमरे पर आ चली गई थी. इसी बीच दूसरी छात्रा के पास इस छात्रा के पिता का फोन आया. उन्होंने छात्रा द्वारा फोन न उठाने की बात कहते हुए चिंता जताई. इस पर दूसरी छात्रा उसके कमरे पर गई, वहां जब उसने झांककर देखा तो छात्रा आत्महत्या का प्रयास कर रही थी. शोर मचाने पर कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर उसे निकालकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.'



पारिवारिक वजह की आशंका : छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि 'इस समय परीक्षा का समय नहीं चल रहा है. ऐसे में परीक्षा का तनाव वाली बात समझ में नहीं आती है. ऐसी स्थिति में पारिवारिक या फिर व्यक्तिगत वजह ही आत्महत्या के प्रयास की वजह हो सकती है.'

यह भी पढ़ें : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के तीसरे तल से गिरी बच्ची, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : KGMU और लोहिया संस्थान में शुरू होगी MBBS की क्लास

लखनऊ : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बुधवार को एमबीबीएस की छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया. छात्रा का इलाज चल रहा है. 18 वर्षीय छात्रा गाजियाबाद की रहने वाली है. छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इसका पता लगाया जा रहा है.


केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि 'घटना बुधवार दोपहर की है. गाजियाबाद निवासी छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. बुधवार को दोपहर क्लास के बाद सभी छात्राएं मेस में खाना खाने जा रही थीं. यह छात्रा अपने साथियों से बाद में खाना खाने की बात कहकर सीधे हॉस्टल में अपने कमरे पर आ चली गई थी. इसी बीच दूसरी छात्रा के पास इस छात्रा के पिता का फोन आया. उन्होंने छात्रा द्वारा फोन न उठाने की बात कहते हुए चिंता जताई. इस पर दूसरी छात्रा उसके कमरे पर गई, वहां जब उसने झांककर देखा तो छात्रा आत्महत्या का प्रयास कर रही थी. शोर मचाने पर कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर उसे निकालकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.'



पारिवारिक वजह की आशंका : छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि 'इस समय परीक्षा का समय नहीं चल रहा है. ऐसे में परीक्षा का तनाव वाली बात समझ में नहीं आती है. ऐसी स्थिति में पारिवारिक या फिर व्यक्तिगत वजह ही आत्महत्या के प्रयास की वजह हो सकती है.'

यह भी पढ़ें : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के तीसरे तल से गिरी बच्ची, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : KGMU और लोहिया संस्थान में शुरू होगी MBBS की क्लास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.