लखनऊ: ट्रॉमा सेंटर में न्यूरोलॉजी विभाग की इमरजेंसी सेवा के लिए मरीजों को 30 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. मरीज इमरजेंसी के बाहर बेहोश हैं. उनकी सुध लेने वाला कोई चिकित्सक मौजूद नहीं है.
ये भी पढ़ें-लखनऊ: कृमि मुक्ति दिवस पर 14 लाख बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक डोज
न्यूरोलॉजी इमरजेंसी फुल
- मरीज 30 से 32 घंटों से चिकित्सा सेवा मिलने का इंतजार कर रहे.
- उनका हाल तक पूछने वाला कोई मौजूद नहीं है.
- यहां पर आने वाले मरीजों को 24 से 30 घंटों के इंतजार के बावजूद भी इलाज नहीं मिल पा रहा है.
- मरीज न्यूरो इमरजेंसी के बाहर ही स्ट्रेचर पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं.
- ऐसे में गम्भीर मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही है.
- इसी तरह कई अलग-अलग जिलों से आए हुए मरीजों को तमाम दिक्कतें हैं.
- इनमें प्रेम लता त्रिपाठी को पैरालाइसिस अटैक पड़ा है तो वहीं विवेक अपनी मां के बेहतर इलाज के लिए यहां आया था.