लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने दो महीने के बच्चे के पेट से डेढ़ किलो के ट्यूमर निकालकर सफल ऑपरेशन किया गया. बच्चे का वजन 6 किलो था, जबकि ट्यूमर डेढ़ किलो का था. पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में जब बच्चे को लाया गया, उसे समय बच्चे का पेट काफी ज्यादा खुला हुआ था. बच्चे के माता-पिता का कहना है कि 'शुरुआत से ही बच्चे के पेट में हल्की सूजन थी और धीरे-धीरे यह गांठ बढ़ती रही. फिलहाल बच्चे का सफल ऑपरेशन हो चुका है. इस समय वह पूरी तरह से स्वस्थ है.'
दरअसल, गोरखपुर के रहने वाले विकास के दो महीने के पुत्र के पेट में एक गांठ थी. जिसे उसकी मां ने बचपन से ही महसूस की थी, जोकि धीरे-धीरे बढ़ रही थी. गांव के डॉक्टर ने बच्चे को देख कर केजीएमयू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में डॉ. जेडी रावत और डॉ. आनंद पांडेय ने निरीक्षण किया. जांच में पता चला कि बच्चे के पेट में एक बड़ा सा ट्यूमर है. जिसका आकार डेढ़ किलो है. बच्चे का तुरंत ऑपरेशन किया जाना आवश्यक है, क्योंकि बच्चा मात्र दो महीने का था और ट्यूमर का आकर काफ़ी बड़ा था. दोबारा ऑपरेशन में काफ़ी सावधानी कि आवश्यकता थी.
ऑपरेशन के दौरान पाया गया कि ट्यूमर लगभग पूरे पेट में था और उसने बच्चे के बाक़ी सभी अंगों को चारों ओर दबा दिया था. सावधानीपूर्वक ऑपरेशन कर के ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया. बच्चे का वजन लगभग छह किलो और ट्यूमर का वजन लगभग डेढ़ किलो था. ऑपरेशन के बाद बच्चे के पेट और शरीर में पानी जमा होने लगा था जो इलाज के बाद ठीक हो गया. बच्चा अब स्वस्थ है और माता पिता अत्यंत प्रसन्नता के साथ उसे घर ले जा रहे हैं. डॉ रावत ने बताया कि ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ आनंद पांडेय, डॉ मुनि वर्मा, एनेस्थीसिया विभाग के डॉ सतीश वर्मा और नर्स सुधा शामिल रहे.