लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University) का कम्युनिटी रेडियो अब पूरे शहर में गूंजेगा. इसमें स्वस्थ जीवनशैली व दूसरी ज्ञानपरक जानकारियों का प्रसारण होगा. केजीएमयू के 30 किलोमीटर की परिधि में कम्युनिटी रेडियो का प्रसारण (Community Radio Broadcast) होगा. केजीएमयू ने इसे गूंज नाम दिया है. यह देश का पहला मेडिकल संस्थान है, जिसका अपना रेडियो स्टेशन है.
गूंज में ओपीडी संग, सामुदायिक एकता और अखंडता के कार्यक्रम प्रसारित होंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केजीएमयू को बधाई संदेश भेजा है. इसकी स्थापना सूचना प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से की गई है. केजीएमयू अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर के कुलपति जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने कम्युनिटी रेडिया सेवा का उद्घाटन किया.
कम्युनिटी रेडियो के अधिशासी अधिकारी डॉ. विनोद जैन ने बताया कि रेडियो 89.6 मेगा हर्ट्ज पर सुना जा सकेगा. प्रतिदिन सुबह 9 से रात 9 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे. साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर के दूसरे तल पर यह रेडियो स्टेशन स्थापित किया गया है.
यह भी पढ़ें- आगरा में बसंत महोत्सव के दौरान फटा नाइट्रोजन सिलेंडर, 5 घायल
डॉ. विनोद जैन ने बताया कि कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से केजीएमयू जनमानस तक पहुंच सकेगा. कैंसर, गुर्दा, डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों के बारे में जागरुकता फैलाई जाएगी. विशेषज्ञों के साक्षात्कार प्रसारित किए जाएंगे. रेडियो स्टेशन के माध्यम से संस्थान के डॉक्टर संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी देंगे. स्वस्थ्य जीवनशैली और दिनचर्या के बारे में बताया जाएगा.
शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिकता विषयों पर कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. आरके गर्ग, डॉ. बृजेश मिश्र और कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे. कम्युनिटी रेडियो स्टेशन पर विज्ञापन देने की व्यवस्था भी होगी. इसके लिए प्रति सेकेंड चार रुपये की दर निर्धारित की गई है.
डॉ. विनोद ने बताया कि इस चैनल को जल्द ही लोगों के मोबाइल तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए एंड्रॉयड और आईफोन एप भी लॉच किये जाएंगे. इसकी मदद से लोग आसानी से अपने मोबाइल पर सेवा का लाभ ले सकेंगे. गूंज पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को लखनऊ और यूपी ही नहीं बल्कि विश्व के किसी भी कोने में बैठकर सुना जा सकेगा. एप आने से क्षेत्रीय सीमा समाप्त हो जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप