लखनऊ. केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में बैक्टीरिया (bacteria in operation theater) मिलने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको लेकर केजीएमयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ट्राॅमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में बैक्टीरिया मिले हैं, इससे घबराने या विचलित होने की आवश्यकता नहीं है. बैक्टीरिया तो सभी जगह पाए जाते हैं. वायरल मैसेज में बताया गया था कि माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की जांच में केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में बैक्टीरिया मिले हैं. हालांकि, मैसेज में यह नहीं स्पष्ट किया गया था कि यह बैक्टीरिया किस तरह के हैं और यह कितने नुकसानदायक हैं. मैसेज में यह भी बताया गया था कि ऑपरेशन थिएटर में चार तरह के बैक्टीरिया पाए गए हैं.
केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर ने बताया कि बैक्टीरिया तो सभी जगह पाए जाते हैं. मनुष्य के शरीर सहित खाए जाने वाले पदार्थ दही में भी बैक्टीरिया होते हैं. ऐसे में इस बात से घबराने की जरूरत नहीं है कि ट्राॅमा सेंटर में बैक्टीरिया मिले हैं. केजीएमयू में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस बात का ध्यान रखा जाता है कि मरीज को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया न पनपने पाएं. स्वच्छता केजीएमयू प्रशासन की प्राथमिकता में है.
यह भी पढ़ें : सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने लिखी बाहर की दवाई, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की कार्रवाई