लखनऊ : पश्चिम बंगाल में सीबीआई रेड के बाद मचे बवाल पर प्रदेश सरकार के मंत्री भी ममता सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है. केशव प्रसाद मौर्य ने ममता के बहाने विपक्ष के गठबंधन पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने विपक्षी गठबंधन को राजनीतिक दलों का गठबंधन नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारियों का गठबंधन करार दिया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर ममता दीदी थाने तक जा रही हैं, तो इससे साबित होता है कि वह जांच को प्रभावित करना चाहती हैं. उनके इस कदम से यह साफ हो गया है कि ममता राज में लोकतंत्र खतरे में है. पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की सभा में जुटी भीड़ से ममता घबरा गई हैं.
विपक्षी गठबंधन पर भी हमला
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ममता के बहाने विपक्ष के गठबंधन पर भी जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता के साथ गठबंधन करने वाले राजनीतिक दल दलों का गठबंधन नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है.
सपा-बसपा का नाम लिए बगैर केशव ने कहा कि वे राजनीतिक दल नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारी लोग हैं. देश की जनता समझ रही है कि वे लोग भ्रष्टाचारी हैं और प्रधानमंत्री मोदी को रोकना चाहते हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही है. केशव ने ममता पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वह कुछ भी कर लें, देश की जनता मोदी के साथ है. आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनने जा रही है.