लखनऊ : कन्नौज के इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के यहां आयकर विभाग के छापे पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- जरूर तहखाने से मिल रहे रुपयों और समाजवादी पार्टी का कुछ रिश्ता है. इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आयकर के छापों से दिक्कत हो रही है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- आयकर विभाग की इस कार्रवाई को निष्पक्ष कार्रवाई ना कहकर, सरकार के दबाव में की गई कार्रवाई बता रहे हैं.
गौरतलब है, शुक्रवार को कन्नौज के इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के ठिकानों पर आयकर के छापे पड़े हैं. कानपुर, कन्नौज और मुंबई सहित उनके कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीमें सर्च कर रही हैं. बता दें, पम्मी जैन वही व्यक्ति हैं जिन्होंने समाजवादी इत्र लांच किया था. इसके बाद में वे लगातार चर्चा में रहे हैं. पिछले दिनों कन्नौज के एक अन्य व्यापारी पीयूष जैन के यहां जब छापे पड़े थे, तब भी यही आरोप लग रहे थे कि जैन का रिश्ता समाजवादी पार्टी से है. और अब पम्मी जैन का सीधा संबंध समाजवादी पार्टी से है, इसमें कोई दो राय नहीं है. इसी वजह से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करके भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि सरकार इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल, अपने फायदे के लिए कर रही है और बेकसूर व्यापारियों को फंसा रही है.
इसे भी पढ़ें- IT Raid: कानपुर में एक और व्यापारी के घर पर आयकर की टीम ने मारा छापा
केशव प्रसाद ने कहा- तहखानों से जो धन मिल रहा है उसका अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से जरूर कुछ रिश्ता है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए समाजवादी पार्टी बौखलाई हुई है. वैसे भी वह तैयारी इस वक्त 2027 की कर रहे हैं, 2022 में तो उनके लिए परिणाम तय हो चुका है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव को उनकी करनी का फल यहां की जनता जरूर देगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप