ETV Bharat / state

लखनऊ: विधानसभा में बोले केशव प्रसाद मौर्य, पक्ष हो या विपक्ष सबके प्रस्ताव पर बनवाएंगे सड़क - विधानसभा में केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम कर रही है. सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के सदस्य उनके प्रस्ताव पर सड़कें बनवाई जाएंगी.

etvbharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 9:58 PM IST

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम कर रही है. सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के सदस्य उनके प्रस्ताव पर सड़कें बनवाई जाएंगी. बीजेपी भेदभाव नहीं करती है. 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार आई और उसने बेहतर काम किया. परिणाम स्वरूप 2017 में उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी. इस सरकार ने बिना भेदभाव के काम किए. 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरा विपक्ष एक होकर के चुनाव लड़ा फिर भी 80 में से 64 सीटें जीतने में हम कामयाब रहे.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में कहा कि सदन के सदस्य जो भी प्रस्ताव देंगे उनको स्वीकार किया जाएगा. पांच करोड़ तक के जो भी प्रस्ताव आएंगे उनका काम करवाया जाएगा. हम किसी भी सदस्य के साथ भेदभाव नहीं करेंगे. हम सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ विकास पर काम कर रहे हैं. हम एक्सप्रेस वे भी बना रहे, स्टेट हाईवे भी बना रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम गांव, गरीब, किसान का ख्याल रखने वाले लोग हैं. पिछली सरकारों ने किसान और गरीबों के लिए एक्सप्रेस वे नहीं बनाया. अगर हम गांव का किसानों का ख्याल नहीं रखेंगे तो यूपी की सेवा नहीं कर सकते. ढाई सौ की आबादी वाले गांव को हमने संपर्क मार्गों से जोड़ने का काम किया है.

उन्होंने आगे कहा कि हमने सभी तहसीलों को दो लेन की सड़कों से जोड़ने का काम किया. 139 ब्लॉकों को चिन्हित करने के बाद उनको भी दो लेन की सड़कों से जोड़ने का काम कर रहे हैं. हमारी सड़कें अच्छी नहीं होंगी तब तक हम उस ऊंचाई को प्राप्त नहीं कर सकते जिसका सरकार लक्ष्य लेकर चल रही है.

इसे भी पढे़ं-लखनऊ: कोनेश्वर मंदिर का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम योगी, हर-हर महादेव के लगे नारे

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम कर रही है. सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के सदस्य उनके प्रस्ताव पर सड़कें बनवाई जाएंगी. बीजेपी भेदभाव नहीं करती है. 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार आई और उसने बेहतर काम किया. परिणाम स्वरूप 2017 में उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी. इस सरकार ने बिना भेदभाव के काम किए. 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरा विपक्ष एक होकर के चुनाव लड़ा फिर भी 80 में से 64 सीटें जीतने में हम कामयाब रहे.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में कहा कि सदन के सदस्य जो भी प्रस्ताव देंगे उनको स्वीकार किया जाएगा. पांच करोड़ तक के जो भी प्रस्ताव आएंगे उनका काम करवाया जाएगा. हम किसी भी सदस्य के साथ भेदभाव नहीं करेंगे. हम सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ विकास पर काम कर रहे हैं. हम एक्सप्रेस वे भी बना रहे, स्टेट हाईवे भी बना रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम गांव, गरीब, किसान का ख्याल रखने वाले लोग हैं. पिछली सरकारों ने किसान और गरीबों के लिए एक्सप्रेस वे नहीं बनाया. अगर हम गांव का किसानों का ख्याल नहीं रखेंगे तो यूपी की सेवा नहीं कर सकते. ढाई सौ की आबादी वाले गांव को हमने संपर्क मार्गों से जोड़ने का काम किया है.

उन्होंने आगे कहा कि हमने सभी तहसीलों को दो लेन की सड़कों से जोड़ने का काम किया. 139 ब्लॉकों को चिन्हित करने के बाद उनको भी दो लेन की सड़कों से जोड़ने का काम कर रहे हैं. हमारी सड़कें अच्छी नहीं होंगी तब तक हम उस ऊंचाई को प्राप्त नहीं कर सकते जिसका सरकार लक्ष्य लेकर चल रही है.

इसे भी पढे़ं-लखनऊ: कोनेश्वर मंदिर का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम योगी, हर-हर महादेव के लगे नारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.