हुगली/लखनऊः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे आरोपों में जेल भेज रही है. उन्होंने दावी किया कि 2021 में इनका समय अब पूरा हो चुका है. अब ममता के जाने का समय आ गया है. केशव मौर्य मंगलवार को हुगली के गायघाट में एक पार्टी की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे.
'टीएमसी का अत्याचार जल्द खत्म होगा'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार अत्याचार कर रही है. प्रदेश में आतंक का माहौल बन चुका है. उन्होंने कहा कि यह अब ज्यादा दिनों तक नहीं होगा. ममता के जाने का समय आ चुका है. मौर्य ने कहा कि ममता सरकार केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं करती. इससे यहां के लोगों को उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता.
74 लाख किसानों को नहीं मिली सम्मान निधि
मौर्य ने कहा ममता सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना को लागू नहीं किया. इससे प्रदेश के 74 लाख किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि यहां की सरकार को शर्म आनी चाहिए. अब तक यहां के 74 लाख किसानों को 18-18 हजार रुपये मिले होते, लेकिन ममता सरकार ने किसानों को ये रकम नहीं लेने दी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुषमान भारत योजना आदि को लेकर कहा कि इन योजनाओं को पश्चिम बंगाल की जनता को लाभ नहीं मिल रहा. बीजेपी की सरकार आते ही सारी योजनाएं लागू की जाएंगी. इससे यहां के पिछड़े लोगों बड़ा लाभ होगा.