ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा में 54 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को मथुरा में लोक निर्माण विभाग की 33687.75 लाख कि 54 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. 20634.57 लाख रुपये की लागत से 29 कार्यों का लोकार्पण और 13053.18 लाख रुपये की लागत से 25 परियोजनाओं शिलान्यास किया गया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 9:32 PM IST

लखनऊः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि लोग निर्माण विभाग के द्वारा शहीदों को सम्मान दिए जाने के लिए शहीदों के ग्राम तक मार्गों का निर्माण कार्य कराए जाने की योजना संचालित की गई है. जिसमें मथुरा से 2 मार्गों का निर्माण कराया जा रहा है. जिसकी लागत 74. 4 लाख है. साथ ही एक मार्ग पर सक्षम स्तर से शीघ्र स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी. लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रदेश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन तथा सम्मान के लिए उनके ग्राम तक मार्ग की मरम्मत निर्माण कार्य योजना संचालित की गई है.

मेजर ध्यानचंद पथ योजना अंतर्गत जनपद मथुरा के पांच कार्य स्वीकृत हैं. जिसकी लागत 267. 56 लाख है. साथ ही 11 मार्गों पर सक्षम स्तर से शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाएगी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों को हर्बल मार्ग के रूप में चयनित किया गया है. जिन पर विशेष रूप से औषधीय गुणों वाले पौधों को रोपित किया जा रहा है. जनपद मथुरा में 2 मार्गों पर कुल 356 हर्बल वृक्षों का रोपड़ हुआ है. फरह अछनेरा मार्ग और बेटी के मार्ग से 30 गढ़ी मार्ग पर हर्बल रोड के रूप में चिन्हित किया गया है.

लोक निर्माण विभाग में क्रियान्वित हो रहे न्यूनतम 10 प्रतिशत निर्माण कार्यों को वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जोकि पर्यावरण संरक्षण की दशा में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक अहम कदम है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद मथुरा में 4 मार्गो चौड़ीकरण कार्य जिसकी लंबाई 7. 850 किलोमीटर और अनुमानित लागत 3120. 24 लाख है. यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन पागल बाबा मंदिर मार्ग तक 4 लेन निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 728 किलोमीटर है.

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं, किसानों के मर्म को मैं अच्छी तरह समझता हूं. इसीलिए किसानों के हित में सरकार के द्वारा अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. किसान किसी के बहकावे में न आएं.

लखनऊः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि लोग निर्माण विभाग के द्वारा शहीदों को सम्मान दिए जाने के लिए शहीदों के ग्राम तक मार्गों का निर्माण कार्य कराए जाने की योजना संचालित की गई है. जिसमें मथुरा से 2 मार्गों का निर्माण कराया जा रहा है. जिसकी लागत 74. 4 लाख है. साथ ही एक मार्ग पर सक्षम स्तर से शीघ्र स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी. लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रदेश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन तथा सम्मान के लिए उनके ग्राम तक मार्ग की मरम्मत निर्माण कार्य योजना संचालित की गई है.

मेजर ध्यानचंद पथ योजना अंतर्गत जनपद मथुरा के पांच कार्य स्वीकृत हैं. जिसकी लागत 267. 56 लाख है. साथ ही 11 मार्गों पर सक्षम स्तर से शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाएगी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों को हर्बल मार्ग के रूप में चयनित किया गया है. जिन पर विशेष रूप से औषधीय गुणों वाले पौधों को रोपित किया जा रहा है. जनपद मथुरा में 2 मार्गों पर कुल 356 हर्बल वृक्षों का रोपड़ हुआ है. फरह अछनेरा मार्ग और बेटी के मार्ग से 30 गढ़ी मार्ग पर हर्बल रोड के रूप में चिन्हित किया गया है.

लोक निर्माण विभाग में क्रियान्वित हो रहे न्यूनतम 10 प्रतिशत निर्माण कार्यों को वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जोकि पर्यावरण संरक्षण की दशा में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक अहम कदम है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद मथुरा में 4 मार्गो चौड़ीकरण कार्य जिसकी लंबाई 7. 850 किलोमीटर और अनुमानित लागत 3120. 24 लाख है. यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन पागल बाबा मंदिर मार्ग तक 4 लेन निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 728 किलोमीटर है.

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं, किसानों के मर्म को मैं अच्छी तरह समझता हूं. इसीलिए किसानों के हित में सरकार के द्वारा अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. किसान किसी के बहकावे में न आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.