लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में 'पहला वोट मोदी को' अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान करने वाले युवा और अन्य लोगों का वह आह्वान करते हैं कि अपना पहला वोट नरेंद्र मोदी को दें और उन्हें देश की सत्ता में दोबारा से काबिज करने का काम करें .
उन्होंने कहा कि एक तरफ सुशासन और विकास की राह पर अग्रसर नरेंद्र मोदी सरकार है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी और अराजकता करने वाले गुंडों की जमात एकत्रित हो चुकी है. यह सब लोग मिलकर भी नरेंद्र मोदी को नहीं रोक सकते हैं इन्हें डर है कि इनकी दुकान है भ्रष्टाचार सब बंद हो रहा है. ऐसे में यह सब एक हो रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री का कहना था कि जनता देख और समझ रही है और 2019 में फिर से सबक सिखाएगी. केशव मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह से आपा खो चुकी है. पश्चिम बंगाल में सीबीआई और अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को रोका जा रहा है जबकि बांग्लादेशियों को जाने पर स्वागत किया जा रहा है. यह सब इस देश में अब नहीं चलने वाला.
इस मौके पर यूपी बीजेपी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह डॉ महेंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री बीजेपी अशोक कटारिया सहित कई बीजेपी नेता उपस्थित रहे. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा भी एकत्रित हुए.