लखनऊः आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (New Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) जल्द ही पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगे. इनके साथ ही सांसद संजय सिंह, भगवंत मान, इमरान हुसैन, गोपाल राय, विनय पटेल, सभाजीत सिंह समेत अन्य नाम शामिल हैं. जल्द ही ये स्टार प्रचारक विधानसभावार पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगे.
पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा की. इसके साथ ही, पार्टी ने 33 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा कर दी. यह पार्टी की तरफ से जारी की गई तीसरी लिस्ट है. इसके पहले करीब 170 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- चंद्रशेखर आजाद ने जारी किया ASP का मेनिफेस्टो, युवाओं को नौकरी में 85 फीसदी आरक्षण देने का किया वादा
आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक आम आदमी पार्टी के समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की चर्चाएं तेज हुई थीं. इस संबंध में सांसद संजय सिंह ने भी अपनी प्रेस वार्ता के दौरान संभावनाएं जताई थीं. सीटों को लेकर समीकरण न बन पाने की वजह से ये गठबंधन होते-होते रुक गया. पार्टी की ओर से सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
आपको बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल इंजीनियर अजय कुमार ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय पर AAP के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व आईएएस कन्हैया लाल को चुनावी मैदान में उतरा है. वह पार्टी के टिकट पर प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कन्हैया लाल अनुसूचित जाति जन जाति आयोग के सचिव रहे हैं. 2018 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था. 2021 में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.