लखनऊः मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर की छोटी बहू अंकिता ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मड़ियांव पुलिस ने उन्हें रात भर थाने में बैठाए रखा. बुधवार की सुबह थाने से छोड़ा है. अंकिता ने अपने पति आयुष और सांसद पर कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी थी. उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अंकिता ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सांसद के दबाव में है.
मड़ियांव इंस्पेक्टर ने दी सफाई
आरोप के बाद मड़ियांव थाना के इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने अंकिता के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि अंकिता खुद अपनी मर्जी से थाने में बैठी थी. उसे समझाया गया लेकिन वह घर नहीं गई. सुबह वह किसी तरह अपने घर जाने को तैयार हुई तो पुलिस सुरक्षा में उसे घर भेजा गया.
3 मार्च से चल रहा फैमिली ड्रामा
भाजपा के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर और उनकी बेटे आयुष के साथ बहू अंकिता का फैमिली ड्रामे में रोज नई बातें सामने आ रही हैं. 3 मार्च को कौशल किशोर के छोटे बेटे के ऊपर जानलेवा हमला हुआ, लेकिन बाद में जांच में पता चला कि सांसद के बेटे आयुष ने खुद अपने ऊपर हमला कराया था.
यह भी पढ़ेंः-सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने ईटीवी भारत को बताए कई राज, कहा- जान का खतरा
सांसद की बहू ने पुलिस पर लगाया आरोप
इस मामले में फिर नया मोड़ तब आया जब सांसद और उसके बेटे ने अपनी बहू अंकिता पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं अब अंकिता ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि मड़ियांव पुलिस ने उसे थाने में रातभर बैठा कर रखा और सुबह फिर छोड़ा है, हालांकि पुलिस इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है.