लखनऊ: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में दो दिवसीय नमन उत्सव का आयोजन किया गया. हर साल पंडित लच्छू जी महाराज के जयंती के अवसर पर नमन उत्सव का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान भारत भर से आए कई कथक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर पंडित लच्छू जी महाराज को याद किया.
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष ने बताया-
- डॉ. पूर्णिमा पांडे ने बताया कि पंडित लच्छू जी महाराज के जन्मदिन पर हर साल नमन उत्सव का आयोजन किया जाता है.
- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी और लखनऊ कथक केंद्र की तरफ से दो दिवसीय नमन उत्सव का आयोजन किया जाता है.
- पंडित लच्छू जी महाराज लखनऊ कथक केंद्र के प्रथम गुरू हैं.
- पंडित लच्छू जी महाराज जब तक जीवित थे तब भी उनके जन्मदिन पर कथक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर उनका जन्मदिन मनाते थे.
- पंडित लच्छू जी महाराज के जाने के बाद कलाकारों को लगा कि यह प्रथा रुकनी नहीं चाहिए, इसलिए यह कार्यक्रम पहले जैसा ही मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: पं. लच्छू जी महाराज को समर्पित 'नमन' में कथक के दिखे कई रंग
गुरु पंडित लच्छू जी महाराज हम सभी के लिए प्रेरणा हैं और उनके जन्म दिवस पर मैंने सूरदास के कुछ पदों पर प्रस्तुति दी है. यह प्रस्तुति कृष्ण लीला पर आधारित है, जिसमें कृष्ण अपनी सखियों के संग खेलते थे और उनके मन मोह लेते थे.
पल्लवी शोम, कथक नृत्यांगना
पंडित लच्छू जी महाराज लखनऊ कथक केंद्र के प्रथम गुरू हैं. वे जब तक जीवित थे उनके जन्मदिन पर कथक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर उनका जन्मदिन मनाते थे. उनके जाने के बाद कलाकारों को लगा कि यह प्रथा रुकनी नहीं चाहिए, इसलिए यह कार्यक्रम पहले जैसा ही मनाया जाता है.
डॉ. पूर्णिमा पांडे, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी