लखनऊः प्रदेश भर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की शिक्षिकाओं को भी घर से काम करने की सुविधा दे दी गई है. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने मंगलवार को इस संबंध में बयान जारी किया. इसके पहले मंत्री की ओर से बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की सुविधा दी जा चुकी है.
इन शर्तों पर दी गई छूट
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने अपने बयान में कहा कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को घर से कार्य करने की सुविधा दी जाएगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिक्षण कार्य पहले ही बंद कर दिए गए थे. लेकिन पंचायत चुनाव और अन्य आवश्यक कार्यों में दिए जाने वाले दायित्वों को यथावत करने होंगे. इस आदेश का विस्तार करते हुए आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को भी जोड़ दिया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में काम करने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की ओर से लगातार घर से कार्य करने की मांग उठाई जा रही थी.
यह भी पढ़ें-यूपी में 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त होगा टीकाकरण