ETV Bharat / state

लखनऊ: इस बार घर पर नहीं, मंदिरों में हुआ कन्या पूजन

राजधानी लखनऊ में लोगों ने नवरात्र के अंतिम दिन कन्या पूजन किया. हालांकि इस बार कोरोना के कारण लोगों ने लोग घरों में कन्याओं को बुलाने से परहेज किया और शहर के प्रमुख मंदिरों में कन्या पूजन किया.

मंदिरों में हुआ कन्या पूजन.
मंदिरों में हुआ कन्या पूजन.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 3:09 PM IST

लखनऊ: रविवार को नवरात्र का अंतिम दिन है और आज ही के दिन विजयदशमी का त्यौहार भी मनाया जा रहा है. वहीं कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार कन्या पूजन घर पर नहीं बल्कि मंदिरों में किया गया. राजधानी के सुलतानपुर रोड स्थित मरी माता के प्रसिद्ध मंदिर पर एक नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में कन्याएं पहुंची, जिनके लिए लोग अपने घरों से प्रसाद और उपहार लेकर आए और उनका पूजन किया. इस तरह कन्या पूजन कभी नहीं हुआ था, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए पहली बार मंदिर के बाहर कन्या का पूजन करते हुए लोग दिखाई दिए.


घरों में नहीं, मंदिर के बाहर हुआ कन्या पूजन
देश भर में कोरोना का संक्रमण अभी भी जारी है. ऐसे में सरकार ने त्योहारों को मनाने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं राजधानी लखनऊ में रविवार को नवमी और दशमी दोनों ही मनाई जा रही है. नवमी के दिन होने वाला कन्या पूजन इस बार घरों में नहीं, बल्कि मंदिरों के बाहर किया गया. दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण इस बार लोग घरों में कन्याओं को बुलाने से परहेज करते हुए दिखाई दिए. इसलिए कन्याओं के लिए उपहार और पूजन का कार्य मंदिरों के बाहर किया गया.


मंदिरों में उमड़ी भीड़
नवरात्र के अंतिम दिन लोग सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर दर्शन-पूजन करते हुए दिखाई दिए. राजधानी लखनऊ के अर्जुनगंज में स्थित हाईवे किनारे मरी माता का मंदिर है. यह मंदिर अपनी चमत्कारिक शक्तियों के कारण काफी प्रसिद्ध है. इसलिए रविवार को यहां सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है. इस मंदिर की मान्यता है कि पीतल की घंटियां बांधने से मुराद पूरी होती हैं.

लखनऊ: रविवार को नवरात्र का अंतिम दिन है और आज ही के दिन विजयदशमी का त्यौहार भी मनाया जा रहा है. वहीं कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार कन्या पूजन घर पर नहीं बल्कि मंदिरों में किया गया. राजधानी के सुलतानपुर रोड स्थित मरी माता के प्रसिद्ध मंदिर पर एक नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में कन्याएं पहुंची, जिनके लिए लोग अपने घरों से प्रसाद और उपहार लेकर आए और उनका पूजन किया. इस तरह कन्या पूजन कभी नहीं हुआ था, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए पहली बार मंदिर के बाहर कन्या का पूजन करते हुए लोग दिखाई दिए.


घरों में नहीं, मंदिर के बाहर हुआ कन्या पूजन
देश भर में कोरोना का संक्रमण अभी भी जारी है. ऐसे में सरकार ने त्योहारों को मनाने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं राजधानी लखनऊ में रविवार को नवमी और दशमी दोनों ही मनाई जा रही है. नवमी के दिन होने वाला कन्या पूजन इस बार घरों में नहीं, बल्कि मंदिरों के बाहर किया गया. दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण इस बार लोग घरों में कन्याओं को बुलाने से परहेज करते हुए दिखाई दिए. इसलिए कन्याओं के लिए उपहार और पूजन का कार्य मंदिरों के बाहर किया गया.


मंदिरों में उमड़ी भीड़
नवरात्र के अंतिम दिन लोग सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर दर्शन-पूजन करते हुए दिखाई दिए. राजधानी लखनऊ के अर्जुनगंज में स्थित हाईवे किनारे मरी माता का मंदिर है. यह मंदिर अपनी चमत्कारिक शक्तियों के कारण काफी प्रसिद्ध है. इसलिए रविवार को यहां सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है. इस मंदिर की मान्यता है कि पीतल की घंटियां बांधने से मुराद पूरी होती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.