लखनऊ: बीते शुक्रवार सुबह बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर को कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की सूची भी तैयार कर उनको इलाज दिया जा रहा है, लेकिन इस बीच एसजीपीजीआई ने कनिका कपूर पर इलाज में सहयोग न करने का आरोप लगाया है.
एसजीपीजीआई का आरोप है कि कनिका कपूर पीजीआई के डॉक्टरों और पैरामेडिकल का इलाज में सहयोग नहीं कर रही हैं, जबकि उनको एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में सबसे बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, लेकिन वे यहां पर एक पेशेंट की तरह नहीं एक बॉलीवुड स्टार की तरह बर्ताव कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या: रामलला के मुख्य पुजारी के साथ इकबाल अंसारी ने ली शपथ, कहा- मिलकर भगाएंगे कोरोना
इसके साथ-साथ एसजीपीजीआई ने अगले आदेश तक पीजीआई में मिलने वाली तमाम ओपीडी की सेवाओं को रोक दिया है. इमरजेंसी सेवाएं ही एसजीपीजीआई में बराबर लगातार मिलती रहेंगी.