लखनऊ: बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कहा जा रहा है कि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर लंदन से वापस आयी थीं. इस दौरान लखनऊ में एक हाई प्रोफाइल फैमिली की पार्टी में शामिल हुई थी. पार्टी में कई नामी नेता और ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हुए थे. इसमें वसुंधरा राजे अपने बेटे के साथ शामिल हुई थीं, जिसके बाद से उनका बेटा कोरोना संदिग्ध माना जा रहा था. हालांकि दुष्यंत कोरोना निगेटिव पाए गये हैं. वंसुधरा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ वह लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वह भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं.
गायिका कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाकर राजधानी लखनऊ में कई पार्टियों और कई दर्जन लोगों के संपर्क में आने वाली कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बताते चलें कि कनिका कपूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 182, 269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री के बाद 3 विधायकों ने खुद को किया क्वारंटाइन
राजधानी लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री पहले ही खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, जिसके बाद यूपी के विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
गायिका कनिका कपूर के संपर्क में आए सभी लोगों का होगा मेडिकल परीक्षण
मशहूर गायिका कनिका कपूर के साथ पार्टी अटेंड करने वाले सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. साथ उन लोगों की सूची भी बनाई जाएगी जो पार्टी के बाद दूसरे के संपर्क में आए हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी इस पूरे मामले में जांच के बाद गृह विभाग को रिपोर्ट सौंपेंगे.
कनिका कपूर के मामा के घर समेत पूरे अपार्टमेंट को किया गया लॉक डाउन
गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है. लखनऊ पुलिस प्रवक्ता डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पहले से ही पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी. ऐसे में वह स्थान जहां पर भीड़ इकट्ठा होती है उन स्थानों पर पुलिस बल पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगा और भीड़ इकट्ठा करने के लिए मना करेगा.
गायिका कनिका कपूर पर स्वास्थ्य विभाग कर सकता है कार्रवाई
कनिका कपूर पर कोरोना वायरस की गाइडलाइंस नहीं मानने पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर सकता है. बता दें कि सिंगर कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. कनिका कपूर को कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद पीजीआई मे भर्ती किया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. अब स्वास्थ्य विभाग कनिका कपूर पर कार्रवाई कर सकता है.
एयरपोर्ट पर जांच से बचने के लिए वॉश रूम में छिपकर निकली थी कनिका कूपर
‘बेबी डॉल’ के नाम से मशहूर सिंगर कनिका कपूर 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आईं. एयरपोर्ट पर जांच से बचने के लिए वॉश रूम में छिपकर निकल गईं. जिसके बाद उन्होंने लुक्स सलून और निधि टंडन के स्किन क्लीनिक में घंटों बिताए. शहर के गैलेंट अपार्टमेंट में 100 से ज्यादा लोगों के साथ पार्टी में शामिल हुईं. अब उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शहर में एंट्री के समय बरती गई उनकी लापरवाही का खामियाजा सैकड़ों लोग भुगत रहे हैं. जिनके भी संपर्क में कनिका आईं, ऐसे सभी लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
गायिका कनिका कपूर की पार्टी में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह शामिल हुए थे
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी कोरोना वायरस की जांच कराएंगे. गायिका कनिका कपूर की पार्टी में स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए थे. कनिका कपूर को पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
बॉलीवुड की मशहूर गायिका के संपर्क में आए माननीयों की जानकारी लेने पहुंची आईबी की टीम
बॉलीवुड की मशहूर गायिका के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि के बाद गायिका के संपर्क में आए उन सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है. इसके बाद अब इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम सीएमओ कार्यालय में पहुंची है. आईबी ने सीएमओ कार्यालय में कनिका कपूर के संपर्क में आए तमाम लोगों की सूची मांगी है.