लखनऊ : ग्रामीण आबादी की सेवा के लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट, (केएसएससीआई) लखनऊ ने जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, (जेसीएचसीआई) इब्राहिमपट्टी, बलिया के साथ समझौता ज्ञापन साझा किया. कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान को उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान बनाने की योजना है. 80 एकड़ में फैले संस्थान को उत्तर भारत के सबसे बड़े कैंसर संस्थान के तौर पर विकसित किया जाना है.
दूरस्थ क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने के लिए कल्याण सिंह सुपर स्पेशिएलटी कैंसर संस्थान, लखनऊ ने जेसीएचसीआई, इब्राहिमपट्टी, बलिया की ओर हाथ बढ़ाते हुए एक एमओयू किया है. 16 अप्रैल को कल्याण सिंह सुपर स्पेशिएलटी कैंसर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान और जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. संजय सिंह के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया.
एमओयू के अनुसार दोनों संस्थान आपसी समन्वय से चलेंगे. केएसएससीआई, लखनऊ ओपीडी, ओटी, कीमोथेरेपी और चिकित्सकों और नर्सों के लिए प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने में मदद करेगा और एक बार रोग के निदान हो जाने पर गंभीर मामलों को उपचार के लिए केएसएससीआई, लखनऊ में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. दूर-दराज के इलाकों में कैंसर की जांच व रोकथाम शिविर लगाए जाएंगे. एमओयू के अनुसार समस्त स्थानीय व्यवस्था एवं व्यय की जिम्मेदारी निदेशक जेसीएचसीआई डॉ. संजय सिंह की होगी. केएसएससीआई, लखनऊ केवल तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा. इस अवसर पर माननीय परिवहन मंत्री दयाशंकर मिश्रा, मुख्य सचिव उ.प्र. सरकार दुर्गाशंकर मिश्रा, निदेशक केएसएससीआई, लखनऊ प्रो. आरके धीमान, निदेशक, राम मनोहर लोहिया संस्थान, लखनऊ, निदेशक टाटा कैंसर संस्थान, वाराणसी और कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : आरएलडी से गठबंधन बचाने को लेकर चला दांव, सपा ने ट्वीट कर कही यह बात