लखनऊ: वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने आगामी मोहर्रम और कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने मोहर्रम में निकाले जाने जुलूसों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.
गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मौलाना कल्बे जव्वाद ने जुलूसों में शांति व्यवस्था स्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि मोहर्रम के जुलूसों को शांतिपूर्ण तरीके से निकलवाया जाए. जम्मू-कश्मीर प्रशासन भी जुलूसों में शियों का पूरा सहयोग करें.
मौलाना कल्बे जव्वाद ने भारत सरकार से अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए कहा है. इसके अलावा उन्होंने कश्मीर की जनता से भी अपील की है कि वह मोहर्रम के मद्देनजर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूसों में भाग लें और सरकार व प्रशासन का पूरा सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें: 5 ट्रिलियन इकोनॉमी में एमएसएमई सेक्टर की भूमिका अहम: CM योगी
बता दें कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां के मौजूदा हालात पर जहां एक ओर जमकर सियासत देखी जा रही है, वहीं कई लोग कश्मीर पर अपनी चिंता भी व्यक्त कर चुके हैं. ऐसे में शिया समुदाय द्वारा मोहर्रम को लेकर उलेमा भी चिंतित है और सरकार से जुलूसों की कड़ी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.