लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में दिसंबर माह में बीते दिनों बाइक सवार बदमाशों ने दशहरी मोड़ के पास देसी शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन जितेंद्र जायसवाल को गोली मारकर उसके पास से नकदी लूट ली थी. इस मामले पर पुलिस लगातार जांच कर रही है. पुलिस लगातार जांच कर खुलासा करने का दावा भी कर रही है. लेकिन आज 20 दिन पूरे होने को है मगर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. वहीं पुलिस केवल यही जवाब देती नजर आ रही है कि बदमाशों तक पहुंच गई है बस उन्हें गिरफ्तार करना बाकी है.
मोबाइल सीडीआर पर पुलिस कर रही काम
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस घटना में शामिल बदमाशों के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस लगातार सर्विलांस सेल की मदद से काम कर रही है. वहीं पुलिस को कई ऐसे मोबाइल नंबर भी मिले हैं जिन पर पुलिस सीडीआर के साथ ही उनका ब्यौरा भी खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि जिस समय लूट की यह घटना हुई है उस समय उस जगह पर कई संदिग्ध लोगों के मोबाइल की लोकेशन मिली है. जिसपर पुलिस अपना काम करने में जुटी हुई है.
काकोरी पुलिस की मानें तो बदमाशों की तलाश की जा रही है. लूट की घटना में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मोबाइल लोकेशन उस घटनास्थल पर प्राप्त हुई है. जिस पर काम किया जा रहा है. बदमाश के करीब पुलिस पहुंच चुकी है लेकिन अभी उनको गिरफ्तार किया जाना बाकी है.
अब देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से पुलिस दावा कर रही है कि वह बदमाशों के करीब पहुंच चुकी है. लेकिन उनकी गिरफ्त से बदमाश कितनी दूर है यह तो गिरफ्तारी के बाद ही मालूम हो सकता है. वहीं इस लूट की घटना का खुलासा कर पाती है या फिर यह सभी दावे खोखले साबित होते हैं.