लखनऊः जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है. विशेष सचिव आरवी सिंह ने मंगलवार को यह निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इसका आयोजन आगामी 18 अप्रैल को किया जाना था.
इस वजह से स्थगित हुई परीक्षा
प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इस परीक्षा की नई तिथियां अभी तक जारी नहीं की गई हैं. फिलहाल उसके लिए इंतजार करना होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर परीक्षा कराने में आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी थी. उनके मुताबिक पंचायत चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के कई जिलों में 18 अप्रैल को पोलिंग के लिए रवाना होना है. समस्त प्रशासनिक तंत्र इसमें व्यस्त रहेगा. इसके अलावा, विद्यालयों में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ऐसे में परीक्षा करा पाना भी संभव नहीं होगा. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए इसमें सहयोग कर पाना संभव नहीं होगा.
परीक्षा की शुचिता होगी बाधित
सचिव ने शासन को भेजे अपने पत्र में साफ लिखा है कि अधिकारी व कर्मचारियों के व्यस्त होने, परीक्षा केन्द्रों की अनुपलब्धता की स्थिति में 18 अप्रैल को परीक्षा कराना संभव नहीं होगा. अगर परीक्षा कराई जाती है तो शुचिता प्रभावित होगी.
इसे भी पढ़ें - केजीएमयू के दंत संकाय में शिक्षक भर्ती पर ब्रेक, साक्षात्कार टला