लखनऊः बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में इस शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा की जाएगी. इमामे जुमा मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने हुसैनाबाद ट्रस्ट को पत्र भेजकर कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक नमाज के लिए व्यवस्था करने की मांग की है.
स्थगित की गई थी नमाज
कोरोना महामारी की वजह से बीते मार्च महीने में भीड़ से बचने के लिए उलमा ने घरों में नमाज अदा करने की अपील की थी. आसिफी मस्जिद के इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने तक आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज स्थगित कर दी थी. इसके बाद से राजधानी की मस्जिदों में जुमा की नमाज अनलॉक होने तक स्थगित रही.
कोविड नियमों के मुताबिक व्यवस्था
सरकार की ओर से अनलॉक की घोषणा होने के बाद धीरे-धीरे मस्जिदों में जमा सहित अन्य नमाज भी अदा की जाने लगी, लेकिन आसिफी मस्जिद में जुमा की नमाज शुरू नहीं की गई थी. मौलाना कल्बे जवाद ने आगामी शुक्रवार से आसिफी मस्जिद में कोविड-19 के नियमों के मुताबिक जुमा की नमाज शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए मौलाना जवाद ने हुसैनाबाद ट्रस्ट को पत्र भेजा है. मौलाना ने पत्र में नमाज ए जुमा के लिए पर्याप्त पीपी किट, मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने को कहा है, ताकि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन किया जा सके.