लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशानुसार आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा के दृष्टिगत ज्वाइंट कमिश्नर ने फ्लैग मार्च किया. ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने गुरुवार रात पुलिस फोर्स के साथ निशातगंज से लेकर गोल्ड मार्केट तक भ्रमण किया.
इस दौरान बिना मास्क लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए. ज्वाइंट कमिश्नर के साथ एडीसीपी नॉर्थ राजेश कुमार श्रीवास्तव व एसीपी महानगर भी मौजूद रहे.
पुलिस का पैदल गश्त जारी
आपको बताते चलें कि जल्द ही धनतेरस का त्यौहार आने वाला है. उसके 3 दिन बाद दीपावली का पावन त्यौहार और दीपावली के 6 दिन बाद छठ पूजा का त्यौहार है. लोग खरीदारी के लिए मार्केट जाएंगे. लोगों की भीड़ भी इकट्ठा होगी. पब्लिक प्लेस में आने जाने वालों पर नजर बनाए रखने और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने पुलिस फोर्स के साथ निशातगंज से लेकर गोल्ड मार्केट तक भ्रमण किया.
लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत लखनऊ पुलिस सड़कों पर लगातार पैदल गस्त कर रही है, जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना न घट सके.