ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान के 200 संविदा कर्मियों की खत्म होगी नौकरी - ram manohar lohia institude

राजधानी में स्थित राममनोहर लोहिया संस्थान में कार्यरत करीब दो सौ कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है. नाराज कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन किया.

etv bharat
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:38 PM IST

लखनऊः लोहिया संस्थान में कई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. करीब दो सौ संविदा कर्मचारियों की नौकरी खत्म होगी. सेवा प्रदाता एजेंसी ने इन कर्मचारियों को हटाने संबंधी नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस मिलते ही कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन किया है. हंगामे की वजह से संस्थान में अफरा-तफरी मची हुई है.

पढ़ेंः दो बीवियों के शौक में डॉक्टर की नौकरी पर मंडराया खतरा
नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत लोहिया संस्थान में करीब 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारी रखे गए. करीब दो साल से कर्मचारी काम कर रहे हैं. कोविड के मद्देनजर इन कर्मचारियों को भर्ती किया गया था. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड के तहत रखी गई भर्तियों को रद्द कर दिया गया. 31 मार्च के बाद कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा. लोहिया संस्थान प्रशासन की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि होली के मद्देनजर कर्मचारियों को मार्च में नहीं हटाया गया. लेकिन पहली अप्रैल से इन कर्मचारियों की सेवाएं खत्म कर दी जाएंगी. वहीं इसमें ओटी, डायलिसिस, वेंटिलेटर टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया समेत अन्य पदों पर कर्मचारी तैनात हैं. इनके जाने से मरीजों का इलाज प्रभावित होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः लोहिया संस्थान में कई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. करीब दो सौ संविदा कर्मचारियों की नौकरी खत्म होगी. सेवा प्रदाता एजेंसी ने इन कर्मचारियों को हटाने संबंधी नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस मिलते ही कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन किया है. हंगामे की वजह से संस्थान में अफरा-तफरी मची हुई है.

पढ़ेंः दो बीवियों के शौक में डॉक्टर की नौकरी पर मंडराया खतरा
नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत लोहिया संस्थान में करीब 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारी रखे गए. करीब दो साल से कर्मचारी काम कर रहे हैं. कोविड के मद्देनजर इन कर्मचारियों को भर्ती किया गया था. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड के तहत रखी गई भर्तियों को रद्द कर दिया गया. 31 मार्च के बाद कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा. लोहिया संस्थान प्रशासन की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि होली के मद्देनजर कर्मचारियों को मार्च में नहीं हटाया गया. लेकिन पहली अप्रैल से इन कर्मचारियों की सेवाएं खत्म कर दी जाएंगी. वहीं इसमें ओटी, डायलिसिस, वेंटिलेटर टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया समेत अन्य पदों पर कर्मचारी तैनात हैं. इनके जाने से मरीजों का इलाज प्रभावित होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.