लखनऊ : पूर्व अपर महाधिवक्ता और बाबरी मस्जिद का केस लड़ने वाले वकील जफरयाब जिलानी का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. रविवार को जिलानी की सेहत में सुधार देखा गया. जिलानी को रविवार को वेंटिलेटर से हटा लिया गया है. जिलानी की सेहत की जानकारी के लिए ऑल इंडिया मजलिस इतिहादुल मुस्लिमीन के चीफ असादुद्दीन ओवैसी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने फोन के ज़रिए परिवार से हाल लिया.
यह भी पढ़ें : कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों की 'नाथ' बनी योगी सरकार
अखिलेश ने भी फोन कर जाना हाल
जफरयाब जिलानी के भतीजे और अधिवक्ता ज़िया जिलानी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि जफरयाब जिलानी के भर्ती होने के दिन से ही कई राजनेताओं और धार्मिक गुरुओं समेत हर वर्ग के लोग फोनकर उनका हाल जान रहें हैं. ज़िया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव पहले दिन से ही परिवार से संपर्क में हैं. ज़िया ने बताया कि अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल प्रशासन से भी उनकी सेहत की अपडेट ले रहें.
असदुद्दीन ओवैसी ने जताई चिंता
वरिष्ठ अधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी की बिगड़ती तबियत से असदुद्दीन ओवैसी भी चिंतित हैं. ज़िया ने बताया कि ओवैसी साहब फोन कर हाल ले रहे है. परिवार के सदस्यों से बात कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ ही कई मुद्दों पर जफरयाब जिलानी के बेहद करीब रहे है. अक्सर बाबरी मस्जिद से जुड़े अपने बयानों में उनका ज़िक्र करते रहे हैं. बता दें कि जिलानी को ब्रेन हेमरेज की शिकायत के साथ ही कोरोना का संक्रमण भी हो गया है.