लखनऊ: बिजली विभाग उपभोक्ताओं की कसौटी पर खरा नहीं उतर पा रहा है. ऊर्जा विभाग उपभोक्ता सुविधा के नाम पर तमाम योजनाएं संचालित कर रहा है, लेकिन उसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है.
नये कनेक्शन के लिए झटपट योजना
ऊर्जा विभाग नये कनेक्शन के लिए झटपट योजना संचालित कर रहा है, लेकिन आनलाइन संचालित की जा रही इस योजना में झटपट जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि लेसा में 350 से अधिक संख्या में नये कनेक्शन के आवेदन लम्बित पड़े हुए हैं. आवेदकों को झटपट कनेक्शन मिलना तो दूर काफी देरी से भी नहीं मिल पा रहा है.
क्या है झटपट योजना
आवेदकों को जल्दी बिजली कनेक्शन मिल सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने ऊर्जा विभाग में बीते मार्च माह में झटपट कनेक्शन योजना की शुरूआत की थी. आनलाइन शुरू की गई इस योजना का मकसद उपभोक्ताओं को बिना भागदौड़ के जल्द कनेक्शन उपलब्ध कराना था.
आनलाइन शुरू की गई, इस योजना में भी उपभोक्ताओं को जल्द कनेक्शन मिलना मुश्किल हो रहा है. कनेक्शन के आनलाइन आवेदन के बावजूद उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जबकि विभाग उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने के बजाय अपनी दिक्कतों को ही गिना रहा है.
मैनुअल कनेक्शन बंद होने से बढ़ी दिक्कत
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन की ओर से बीते अक्टूबर माह में निर्देश जारी कर मैनुअल कनेक्शन को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया. निर्देश में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया कि अब सभी बिजली कनेक्शन मैनुअल की बजाय झटपट योजना के तहत आनलाइन ही होंगे.
कनेक्शन आवेदन की आफलाइन व्यवस्था बंद होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. खासकर ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए कनेक्शन का आवेदन कराना ही परेशानी का सबब बन रहा है.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: ग्रेडिंग पर होगा रोडवेज अफसरों का प्रमोशन और ट्रांसफर
कनेक्शन जो अब तक लम्बित
- वृंदावन 100
- बीकेटी 80
- चिनहट 40
- हुसैनगंज 40
- अमीनाबाद 38
- रेजीडेंसी 42
निश्चित तौर पर इसमें कुछ कमियां रह गई हैं. उन्हें दूर कराया जा रहा है. हमारी सरकार की मंशा है कि सभी काम ऑनलाइन हों और हम सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने की कोशिश कर रहे हैं.
श्रीकांत शर्मा,ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश