ETV Bharat / state

लखनऊ: झटपट कनेक्शन योजना हुई सुस्त, आवेदक परेशान - झटपट कनेक्शन योजना

उपभोक्ताओं को आसानी से नए कनेक्शन मिल सके, इसके लिए बिजली विभाग ने झटपट योजना लेकर आई थी, लेकिन इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है.

झटपट कनेक्शन योजना हुई सुस्त.
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:46 PM IST

लखनऊ: बिजली विभाग उपभोक्ताओं की कसौटी पर खरा नहीं उतर पा रहा है. ऊर्जा विभाग उपभोक्ता सुविधा के नाम पर तमाम योजनाएं संचालित कर रहा है, लेकिन उसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है.

जानकारी देते ऊर्जा मंत्री.

नये कनेक्शन के लिए झटपट योजना

ऊर्जा विभाग नये कनेक्शन के लिए झटपट योजना संचालित कर रहा है, लेकिन आनलाइन संचालित की जा रही इस योजना में झटपट जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि लेसा में 350 से अधिक संख्या में नये कनेक्शन के आवेदन लम्बित पड़े हुए हैं. आवेदकों को झटपट कनेक्शन मिलना तो दूर काफी देरी से भी नहीं मिल पा रहा है.

क्या है झटपट योजना

आवेदकों को जल्दी बिजली कनेक्शन मिल सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने ऊर्जा विभाग में बीते मार्च माह में झटपट कनेक्शन योजना की शुरूआत की थी. आनलाइन शुरू की गई इस योजना का मकसद उपभोक्ताओं को बिना भागदौड़ के जल्द कनेक्शन उपलब्ध कराना था.

आनलाइन शुरू की गई, इस योजना में भी उपभोक्ताओं को जल्द कनेक्शन मिलना मुश्किल हो रहा है. कनेक्शन के आनलाइन आवेदन के बावजूद उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जबकि विभाग उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने के बजाय अपनी दिक्कतों को ही गिना रहा है.

मैनुअल कनेक्शन बंद होने से बढ़ी दिक्कत

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन की ओर से बीते अक्टूबर माह में निर्देश जारी कर मैनुअल कनेक्शन को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया. निर्देश में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया कि अब सभी बिजली कनेक्शन मैनुअल की बजाय झटपट योजना के तहत आनलाइन ही होंगे.
कनेक्शन आवेदन की आफलाइन व्यवस्था बंद होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. खासकर ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए कनेक्शन का आवेदन कराना ही परेशानी का सबब बन रहा है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: ग्रेडिंग पर होगा रोडवेज अफसरों का प्रमोशन और ट्रांसफर

कनेक्शन जो अब तक लम्बित

  • वृंदावन 100
  • बीकेटी 80
  • चिनहट 40
  • हुसैनगंज 40
  • अमीनाबाद 38
  • रेजीडेंसी 42

निश्चित तौर पर इसमें कुछ कमियां रह गई हैं. उन्हें दूर कराया जा रहा है. हमारी सरकार की मंशा है कि सभी काम ऑनलाइन हों और हम सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने की कोशिश कर रहे हैं.
श्रीकांत शर्मा,ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश

लखनऊ: बिजली विभाग उपभोक्ताओं की कसौटी पर खरा नहीं उतर पा रहा है. ऊर्जा विभाग उपभोक्ता सुविधा के नाम पर तमाम योजनाएं संचालित कर रहा है, लेकिन उसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है.

जानकारी देते ऊर्जा मंत्री.

नये कनेक्शन के लिए झटपट योजना

ऊर्जा विभाग नये कनेक्शन के लिए झटपट योजना संचालित कर रहा है, लेकिन आनलाइन संचालित की जा रही इस योजना में झटपट जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि लेसा में 350 से अधिक संख्या में नये कनेक्शन के आवेदन लम्बित पड़े हुए हैं. आवेदकों को झटपट कनेक्शन मिलना तो दूर काफी देरी से भी नहीं मिल पा रहा है.

क्या है झटपट योजना

आवेदकों को जल्दी बिजली कनेक्शन मिल सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने ऊर्जा विभाग में बीते मार्च माह में झटपट कनेक्शन योजना की शुरूआत की थी. आनलाइन शुरू की गई इस योजना का मकसद उपभोक्ताओं को बिना भागदौड़ के जल्द कनेक्शन उपलब्ध कराना था.

आनलाइन शुरू की गई, इस योजना में भी उपभोक्ताओं को जल्द कनेक्शन मिलना मुश्किल हो रहा है. कनेक्शन के आनलाइन आवेदन के बावजूद उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जबकि विभाग उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने के बजाय अपनी दिक्कतों को ही गिना रहा है.

मैनुअल कनेक्शन बंद होने से बढ़ी दिक्कत

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन की ओर से बीते अक्टूबर माह में निर्देश जारी कर मैनुअल कनेक्शन को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया. निर्देश में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया कि अब सभी बिजली कनेक्शन मैनुअल की बजाय झटपट योजना के तहत आनलाइन ही होंगे.
कनेक्शन आवेदन की आफलाइन व्यवस्था बंद होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. खासकर ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए कनेक्शन का आवेदन कराना ही परेशानी का सबब बन रहा है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: ग्रेडिंग पर होगा रोडवेज अफसरों का प्रमोशन और ट्रांसफर

कनेक्शन जो अब तक लम्बित

  • वृंदावन 100
  • बीकेटी 80
  • चिनहट 40
  • हुसैनगंज 40
  • अमीनाबाद 38
  • रेजीडेंसी 42

निश्चित तौर पर इसमें कुछ कमियां रह गई हैं. उन्हें दूर कराया जा रहा है. हमारी सरकार की मंशा है कि सभी काम ऑनलाइन हों और हम सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने की कोशिश कर रहे हैं.
श्रीकांत शर्मा,ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश

Intro:फेल हो रही सरकार की झटपट कनेक्शन योजना, आवेदकों को झटपट नहीं मिल रहे कनेक्शन

लखनऊ। बिजली विभाग उपभोक्ता देवो भव: की कसौटी पर खरा नहीं उतर पा रहा है। ऊर्जा विभाग उपभोक्ता सुविधा के नाम पर तमाम योजनाएं संचालित कर रहा है, लेकिन उसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है, खासकर नये कनेक्शन का आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को। कहने को तो ऊर्जा विभाग नये कनेक्शन के लिए झटपट योजना संचालित कर रहा है, लेकिन आॅनलाइन संचालित की जा रही इस योजना में झटपट जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि लेसा में 350 से अधिक संख्या में नये कनेक्शन के आवेदन लम्बित पड़े हुए हैं। आवेदकों को झटपट कनेक्शन मिलना तो दूर काफी देरी से भी नहीं मिल पा रहा है। 'ईटीवी भारत' ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस योजना में लंबित कनेक्शनों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम भरसक कोशिश करेंगे कि जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त हों और आवेदकों को समय पर कनेक्शन मिले।




Body:आवेदकों को जल्दी बिजली कनेक्शन मिल सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने ऊर्जा विभाग में बीते मार्च माह में झटपट कनेक्शन योजना की शुरूआत की थी। आॅनलाइन शुरू की गई इस योजना का मकसद उपभोक्ताओं को बिना भागदौड़ के जल्द कनेक्शन उपलब्ध कराना था, लेकिन आॅनलाइन शुरू की गई इस योजना में भी उपभोक्ताओं को जल्द कनेक्शन मिलना मुश्किल हो रहा है। कनेक्शन के आॅनलाइन आवेदन के बावजूद उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जबकि विभाग उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने के बजाय अपनी दिक्कतों को ही गिना रहा है। अभियंताओं के मुताबिक जिन आवेदकों के कनेक्शन पेंडिंग पड़े हुए हैं, उनमें अधिकतर सिंगल फेज वाले हैं। पिछले दो माह से स्टोर में सिंगल फेज केबल की कमी बनी हुई है। उपभोक्ताओं के पैसा जमा होने के बावजूद जरूरत के मुताबिक स्टोर से सिंगल फेज के केबल मिल ही नहीं पा रहे हैं। वहीं बीते करीब एक महीने से स्मार्ट मीटरों की किल्लत भी नये कनेक्शन के रास्ते में रोड़ा बनी हुई है। जिसके चलते उपभोक्ताओं की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी मीटर उपलब्ध न होने से कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं।

मैनुअल कनेक्शन बंद होने से बढ़ी दिक्कत

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन की ओर से बीते अक्टूबर माह में निर्देश जारी कर मैनुअल कनेक्शन को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया। निर्देश में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया कि अब सभी बिजली कनेक्शन मैनुअल की बजाय झटपट योजना के तहत आॅनलाइन ही होंगे। कनेक्शन आवेदन की आॅफलाइन व्यवस्था बंद होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं, खासकर ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए कनेक्शन का आवेदन कराना ही परेशानी का सबब बन रहा है।

इतने कनेक्शन अब तक लम्बित

डिवीजन पेंडिंग कनेक्शन

वृंदावन 100
बीकेटी 80
चिनहट 40
हुसैनगंज 40
अमीनाबाद 38

रेजीडेंसी 42





Conclusion:निश्चित तौर पर इसमें कुछ कमियां रह गई हैं उन्हें दूर कराया जा रहा है। हमारी सरकार की मंशा है कि सभी काम ऑनलाइन हों और हम सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने की कोशिश कर रहे हैं, फिर चाहे ऑनलाइन कनेक्शन हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट करना हो। जहां तक कनेक्शन की बात है तो बहुत जल्द सभी को समय पर कनेक्शन भी मिलेंगे, यह हमारी कोशिश है।

बाइट: श्रीकांत शर्मा: ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096







ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.