लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में परिवार संग रहने वाली एक डॉक्टर के बंद मकान से लैपटॉप, टीवी, स्कूटी, लाखों की ज्वेलरी, 25 हजार रुपये चोरी हो गई. चोरी होने की जानकारी होने पर पीड़ित माकान मालिक ने कन्ट्रोल रूम पर पुलिस से शिकायत की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित माकान मालिक से तहरीर लेकर सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. वहीं, माकान मालिक ने अपने किरदार पर आशंका जताई है.
किरायेदार पर चोरी की आशंका जताई
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित डी 24/155 सेक्टर ओ मानसरोवर विस्तार योजना में होम्योपैथिक डॉक्टर पति राजन वर्मा पुत्र अवधेश कुमार वर्मा संग डॉ. रूबी रहती हैं. राजन वर्मा के मुताबिक उनके मकान में किराएदार के रूप में रायबरेली निवासी प्रभात श्रीवास्तव अपनी पत्नी पारूल के साथ रहता हैं. अमेठी निवासी किराएदार अभिषेक सिंह के सहारे घर छोड़कर पत्नी डॉ. रूबी के साथ वह पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृन्दावन योजना अपनी ससुराल चार दिन पहले चले गए थे.
यह भी पढ़ें-श्मशान कफन चोरी मामला: BJP विधायक ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
किराएदार को फोन नंबर बंद मिला
शुक्रवार को वापस लौटने पर घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था. अलमारी में रखा, लैपटॉप, ज्वैलरी व 25 हजार की नकदी सहित टीवी, स्कूटी गायब थी. वहीं किराएदार अभिषेक सिंह का फोन नम्बर बंद था. जिसके बाद पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच के बाद तहरीर लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. इंस्पेक्टर सरोजनीनगर महेंद्र सिंह का कहना है शिकायत के आधार मुकदमा दर्ज किया गया है.