लखनऊः राजधानी में बेखौफ चोरों ने सरोजनीनगर स्थित मीरानपुर पिनवट गांव में एक घर में रखे रुपये की नगदी समेत लाखों के गहने चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब परिजनों ने कमरे का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गये. कमरे के अदंर रखी आलमारी तोड़कर चोरों ने सामान को अस्त व्यस्त कर दिया था. परिजनों ने तुरंत 112 नंबर काल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई.
सरोजनीनगर के मीरानपुर पिनवट निवासी अधिवक्ता सुजीत कुमार यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं. अधिवक्ता ने बताया कि 7 जुलाई की रात लगभग 1 बजे हम सभी लोग सो गये थे. जब सुबह 6 बजे हमारी आंख खुली तो कमरे में जाकर देखा. कमरे के अदंर रखी आलमारी खुली हुई थी. जिसमें रखा 1 लाख 15 हजार रूपये नगद, 12 लाख के सोने के गहने तथा लगभग 1 लाख के चांदी के गहने गायब थे. उन्होंने कहा कि चोर हमारे मकान के पिछले हिस्से के प्रथम तल में लगी खिड़की के कांच व ग्रिल तोड़कर कमरे में दाखिल हुए थे. चोरों ने आलमारी में रखा नगदी समेत सार गहने चुरा लिए थे.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ः हत्या के आरोप से बरी हुए भाजपा नेता, जुलूस निकालने पर 150 समर्थकों पर FIR दर्ज
थाना प्रभारी सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि मिरानपुर पिनवट में अधिवक्ता के घर आज चोरी की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस जाकर जांच पड़ताल कर रही है. जांच में सामने आया है कि आलमारी तोड़ी नहीं बल्कि चाभी से खोली गयी है. चोरी की तहरीर मिल गई है. मुकदमा पंजीकृत कर जल्द चोरों का खुलासा कर दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप