लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित ऐन गांव में शनिवार देर रात चोरों ने किसान के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवरात सहित पांच हजार की नगदी पार कर दी. पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी.
ऐन गांव निवासी रमेश रावत ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी के लिए जेवर बनवाया था और घर में 5000 रुपये कैश रखे थे. चोर घर के पीछे झाड़ियों में बक्से को ले गए, वहां जाकर बक्से को तोड़कर उसमें रखे सारे जेवर निकाल लिए. उसने बताया कि उसकी पत्नी करीब 2:30 बजे उठी तो देखा कि उनके घर के दरवाजे खुले हुए हैं. परिजनों ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास चोरों को तलाश कर वापस लौट गई.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक के लॉकर से चोरी करने वाले प्रबंधक सहित 6 आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क
बंथरा थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. कई टीमें बनाई गई है जल्द ही सभी घटनाओं का खुलासा किया जाएगा.