लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हुई 12 दिसंबर को हत्या के मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी रमाकांत त्रिपाठी को आज रविवार को मोहनलालगंज पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.
आरोपी रमाकांत त्रिपाठी ने 11 दिसंबर की शाम को जीवन प्रकाश कश्यप नाम के युवक को शादी के समारोह में शामिल होने की बात कह कर ले गया था. जहां जीवन प्रकाश कश्यप का शव कस्बा इलाके में खाली प्लाट में कूड़े के ढेर में दबा मिला. जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रमाकांत त्रिपाठी को एफआईआर में नामजद हत्यारोपी बताया था.
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया के जीवन प्रकाश कश्यप की हत्या के मामले में परिजनों ने रमाकांत त्रिपाठी को नामजद किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढे़ं- तिहाड़ जेल में कैदी की चाकू मारकर हत्या, कई मामलों में आरोपी था दिलशेर