लखनऊ: बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन है. बिहार में दोनों की सरकार है. बिहार की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी दोनों पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थीं. गठबंधन के लिए बातचीत भी जारी थी, लेकिन शनिवार को दोनों पार्टियों में बात नहीं बनी. ऐसे में बीजेपी और जदयू के रास्ते अलग-अलग हो गए. अब जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.
प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया कि अब उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड अकेले दम पर ही चुनाव लड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी से बात नहीं बन पाई है. आगामी 18 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष/ फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी केसी त्यागी कार्यालय में पहुंचकर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की घोषणा करेंगे. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव केके त्रिपाठी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश मॉडल को लेकर प्रत्याशी जनता के बीच जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- बिहार मॉडल पर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी जेडीयू, 60 से 65 सीटों पर तैयारी
जेडीयू के मुख्य मुद्दे शराबबंदी, महिला सशक्तिकरण, छुट्टा जानवरों की समस्या, महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय, किसानों, व्यापारियों, छात्रों की समस्याएं भी जनता की अदालत में ले जाकर जोर-शोर से उठाने का काम करेगी.