लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी शनिवार को अपना दल (कमेरावादी) की तरफ से स्व. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए लखनऊ पहुंचने वाले थे, लेकिन अब उनका कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है.
राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का लखनऊ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से कैंसिल कर दिया गया है. जयंत चौधरी को डॉ.सोनेलाल पटेल की जयंती कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन अब वे लखनऊ नहीं आ रहे हैं. दरअसल, जयंत चौधरी के लखनऊ न आने का कारण यह है कि अपना दल (सोनेलाल पटेल) अनुप्रिया पटेल गट की तरफ से भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोनेलाल पटेल की जयंती का कार्यक्रम था. अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने पहले ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान बुक करा लिया था. जबकि अपना दल (कमेरावादी) की उपाध्यक्ष व सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने 30 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान बुक कराने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उन्हें इजाजत ही मिल पाई है. लिहाजा, दोनों बहनों में आपसी टकराव हो गया.
रालोद मुखिया जयंत चौधरी को अपना दल (कमेरावादी) पल्लवी पटेल की पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन जब कार्यक्रम की अनुमति ही नहीं मिली तो जयंत चौधरी ने भी अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.
दरअसल, जयंत चौधरी इसलिए पल्लवी पटेल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे. क्योंकि 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ अपना दल (कमेरावादी) और राष्ट्रीय लोक दल ने साथ मिलकर लड़ा था. इसीलिए पल्लवी पटेल ने जयंत को डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती कार्यक्रम में आमंत्रित किया था.
इसे भी पढे़ं- डॉ. सोनेलाल की जयंती मनाने पर पल्लवी और अनुप्रिया पटेल में घमसान