लखनऊः गुरुवार को कांग्रेस नेता और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई. इस मौके पर राजधानी कांग्रेस कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत कई पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान वक्ताओं ने पंडित नेहरू के योगदान की चर्चा की. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पंडित नेहरू को भारत का नवनिर्माता बताया.
कांग्रेस कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन
राजधानी के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मौजूद रहीं. पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
भारत में खुशहाली और उन्नति के द्वार
इस मौके पर वक्ताओं ने पंडित नेहरू के योगदानों की चर्चा की. साथ ही उनके राजनीतिक जीवन और व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आजाद भारत को अपनी पंचवर्षीय योजनाओं के दम पर विकास पथ पर ले जाने का काम पंडित नेहरू ने पूरा किया है. उनकी आधारभूत संरचना के दम पर ही भारत में खुशहाली और उन्नति के द्वार खुले हैं.
देश के वैज्ञानिक विकास की आधारशिला
साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश जब आजाद हुआ था तो वह पूरी तरह संसाधन विहीन था. सरकार के पास पंचवर्षीय योजनाओं के लिए भी आवश्यक धन नहीं थे. ऐसे में पंडित नेहरू ने देश के वैज्ञानिक विकास की आधारशिला रखी थी. नेहरू ने भाखड़ा नांगल बांध समेत कई विशाल परियोजनाओं की शुरुआत कर आईआईटी जैसे श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी संस्थान देश को दिए.
बच्चों के लिए चाचा नेहरू
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा के पंडित नेहरू ने देश के विकास के लिए जिस तरह से अप्रतिम योगदान किया वह दुनिया के अग्रणी राजनेताओं में शुमार करने वाला है. अपने सरल हृदय और भावता के वजह से वह बच्चों के लिए चाचा नेहरू बने गए. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी जयंती पर उनके योगदान का स्मरण करते हुए देश कृतज्ञ महसूस कर रहा है.
इसे भी पढें- प्रयागराजः आनंद भवन में मनाया गया पं नेहरू का 130 वां जन्मदिवस