लखनऊः जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने योगी सरकार से कर्मचारियों का कोविड वैक्सीनेशन कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यहां कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. जिसको देखते हुए उन्हें संक्रमण से बचाना भी है. इसी को लेकर कर्मचारी महासंघ ने टीकाकरण की मांग की है.
कर्मचारियों के जीवन रक्षा के लिए वैक्सीन लगाने की मांग
उत्तर प्रदेश के तमाम सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आते जा रहे हैं. कई कर्मचारियों की तो संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी हैं. कई कर्मचारी आज भी संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में कर्मचारी महासंघ को दोनों भवनों के 52 से ज्यादा सरकारी विभागों में काम करे रहे कर्मचारियों की चिंता सता रही है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पांडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से हमारे कई साथियों की मौत हो चुकी हैं. जिसको लेकर कर्मचारियों में डर और खौफ बना हुआ है. उन्होंने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा है कि कर्मचारियों की सुरक्षा और उनके जीवन की रक्षा के लिए उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाए.
इसे भी पढ़ें- यदि आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बैंक में दे रहे हैं तो होशियार !
कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिए वर्चुअल बैठक के माध्यम से चर्चा की गई है. महामंत्री का कहना है कि राज्य कर्मचारी प्रदेश सरकार का अभिन्न अंग है. सरकार की सभी योजनाओं का संचालन करना और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर्मचारी ही करते हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद कर्मचारी पहले से भी अच्छा काम कर सकेंगे. फिलहाल अभी उनमें डर बना हुआ है.