ETV Bharat / state

शान-ओ-शौकत से मनाया गया जश्न ए गौसुलवरा व जुलूस ए गौसिया - ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन

ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से इस साल भी शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद (procession e Gausiya celebrated in Lucknow) में ग्याहरवीं शरीफ के मौके पर जश्ने गोसुलवरा व जुलूस ए गौसिया का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 5:56 PM IST

लखनऊ : ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से दरगाह हजरत मखदूम शाहमीना में हर साल की तरह इस साल भी शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में ग्याहरवीं शरीफ के मौके (Jashn e Gausulvara) पर जश्ने गोसुलवरा व जुलूस ए गौसिया का आयोजन किया गया. मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली की सरपरस्ती और सैयद इकबाल हाशमी की अध्यक्षता और शेख एजाज़ अली मिनाई सज्जादा नशीन, मौलाना अफ्फान अतीक फिरंगी महली, शेख नासिर अली मिनाई की निगरानी में सफलता पूर्वक जुलूस निकाला गया.

शान-ओ-शौकत से मनाया गया जश्न ए गौसुलवरा व जुलूस ए गौसिया
शान-ओ-शौकत से मनाया गया जश्न ए गौसुलवरा व जुलूस ए गौसिया

सुबह करीब दस बजे से जश्ने गौसुल वरा का आगाज़ कारी यार मोहम्मद उस्ताद जामिया बहरुल उलूम फिरंगी महल ने कुरान शरीफ की तिलावत से किया. कारी शम्स तबरेज, कारी जहांगीर गोंडवी, कारी शाहजहां, कारी शरफुद्दीन और कारी मसूद ने नात व मनकबत का नजराना पेश किया. कारी शकील निजामी ने निजा़मत की जिम्मेदारी अंजाम दी. करीब एक बजे दरगाह मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह से जुलूस ए गौसिया बरामद हुआ, जिसमें भारी संख्या में आशिक ए गौसे आज़म के नारों और तरानो के साथ दरगाह हाजी उल हरमैंन मेडिकल कॉलेज में जाकर सलातो सलाम और मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली काज़ी ए शहर की खुसूसी दुआ हुई, जिसमें मुल्क और मिल्लत की तरक्की और हिफाज़त के लिए खुसूसी दुआ हुई.

मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने कहा कि 'बगदाद में जब दीन कमजोर और निढाल हो गया था और दुनियादारी की गफलतों के बादल छा गये थे, तब शेख अब्दुल कादिर जीलानी जो हसनी और हुसैनी व नूरानी थे और मतरबा ए कमाल को पहुंच चुके थे. आका ए मदनी ने अपना नूरानी लुआब दहन शेख के मुंह में डालकर फिर मौला अली कर्म उल्ला वजहु ने एक बार अपना लोआब दहन डालकर शेख को हुकुम फरमाया कि मस्जिद में बैठकर लोगों को तबलिग किया करो और जुल्म के बादल दूर कर के हक का इजहार करो. सय्यद इकबाल हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने अपनी सदारती खुतबे में कहा कि आज का दौर जब के बहुत ही गुमराही का दौर है. हम आपकी बारगाह में नजराना लेकर आए हैं. हकीकी नजराना यह है कि आप की तालीमात को अपने आमाल व किरदार में समेटे और अपनी दुनियादारी की नियत को ठीक करके हर काम अल्लाह और आका ए मदनी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की सुन्नतों को इख्तियार करके दीन का हिस्सा बनाएं.'


मौलाना जाकिर अली मीनाई ने अपने खुसूसी खिताब में फरमाया कि हमारा हर काम सिर्फ खुदा के लिए हो हम शिरक व कुफ्र, झूठ, फरेब, बिद‌अत, चुगल खोरी बे हयाई, शराब खोरी, हरामखोरी, दहशतगर्दी से परहेज करें खुद नेक बने और दूसरों को भी नेक बनाएं. अल्लाह ताला हम को देख रहा है, सुन रहा है, रोजी दे रहा है, औलाद दे रहा है, हर नेकी और भलाई वही देता है, अल्लाह के दोनों फरिश्ते हमारे कंधों पर बैठकर सब नोट कर रहे हैं. सैयद अतीक अहमद ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मदी मिशन ने आए हुए तमाम अंजुमनों और मेहमानों का खैर मकदम और शुक्रिया अदा किया. शेख शाकिर अली मीनाई उर्फ बाबू मियां उपाध्यक्ष मोहम्मदी मिशन की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी आम लंगर का आयोजन किया गया. प्रोग्राम में खासतौर से मौलाना अफ्फान अतीक फिरंगी महली, फाकीर अली मीनाई एडवोकेट राशिद मेंराज, एडवोकेट तारीक हाशमी, हाजी अब्दुल मन्नान मुशाहिदी, एडवोकेट फैजान फिरंगी महली, शेख मोहम्मद ताहिर, परवेज अहमद, सैयद मुशाहिद शमशाद, इसरार अहमद, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद नजीब शिबलू, मोहम्मद ताजबारी, मोहम्मद सईद, वारिस अली ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें : Islamic Event : लखनऊ में आज शानो शौकत से निकाला जाएगा जुलूस ए गौसिया, यह होगा खास आयोजन

यह भी पढ़ें : दिल्ली में चेहल्लुम पर निकाला गया जुलूस, सड़क पर दिखा लोगों का हुजूम

लखनऊ : ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से दरगाह हजरत मखदूम शाहमीना में हर साल की तरह इस साल भी शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में ग्याहरवीं शरीफ के मौके (Jashn e Gausulvara) पर जश्ने गोसुलवरा व जुलूस ए गौसिया का आयोजन किया गया. मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली की सरपरस्ती और सैयद इकबाल हाशमी की अध्यक्षता और शेख एजाज़ अली मिनाई सज्जादा नशीन, मौलाना अफ्फान अतीक फिरंगी महली, शेख नासिर अली मिनाई की निगरानी में सफलता पूर्वक जुलूस निकाला गया.

शान-ओ-शौकत से मनाया गया जश्न ए गौसुलवरा व जुलूस ए गौसिया
शान-ओ-शौकत से मनाया गया जश्न ए गौसुलवरा व जुलूस ए गौसिया

सुबह करीब दस बजे से जश्ने गौसुल वरा का आगाज़ कारी यार मोहम्मद उस्ताद जामिया बहरुल उलूम फिरंगी महल ने कुरान शरीफ की तिलावत से किया. कारी शम्स तबरेज, कारी जहांगीर गोंडवी, कारी शाहजहां, कारी शरफुद्दीन और कारी मसूद ने नात व मनकबत का नजराना पेश किया. कारी शकील निजामी ने निजा़मत की जिम्मेदारी अंजाम दी. करीब एक बजे दरगाह मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह से जुलूस ए गौसिया बरामद हुआ, जिसमें भारी संख्या में आशिक ए गौसे आज़म के नारों और तरानो के साथ दरगाह हाजी उल हरमैंन मेडिकल कॉलेज में जाकर सलातो सलाम और मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली काज़ी ए शहर की खुसूसी दुआ हुई, जिसमें मुल्क और मिल्लत की तरक्की और हिफाज़त के लिए खुसूसी दुआ हुई.

मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने कहा कि 'बगदाद में जब दीन कमजोर और निढाल हो गया था और दुनियादारी की गफलतों के बादल छा गये थे, तब शेख अब्दुल कादिर जीलानी जो हसनी और हुसैनी व नूरानी थे और मतरबा ए कमाल को पहुंच चुके थे. आका ए मदनी ने अपना नूरानी लुआब दहन शेख के मुंह में डालकर फिर मौला अली कर्म उल्ला वजहु ने एक बार अपना लोआब दहन डालकर शेख को हुकुम फरमाया कि मस्जिद में बैठकर लोगों को तबलिग किया करो और जुल्म के बादल दूर कर के हक का इजहार करो. सय्यद इकबाल हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने अपनी सदारती खुतबे में कहा कि आज का दौर जब के बहुत ही गुमराही का दौर है. हम आपकी बारगाह में नजराना लेकर आए हैं. हकीकी नजराना यह है कि आप की तालीमात को अपने आमाल व किरदार में समेटे और अपनी दुनियादारी की नियत को ठीक करके हर काम अल्लाह और आका ए मदनी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की सुन्नतों को इख्तियार करके दीन का हिस्सा बनाएं.'


मौलाना जाकिर अली मीनाई ने अपने खुसूसी खिताब में फरमाया कि हमारा हर काम सिर्फ खुदा के लिए हो हम शिरक व कुफ्र, झूठ, फरेब, बिद‌अत, चुगल खोरी बे हयाई, शराब खोरी, हरामखोरी, दहशतगर्दी से परहेज करें खुद नेक बने और दूसरों को भी नेक बनाएं. अल्लाह ताला हम को देख रहा है, सुन रहा है, रोजी दे रहा है, औलाद दे रहा है, हर नेकी और भलाई वही देता है, अल्लाह के दोनों फरिश्ते हमारे कंधों पर बैठकर सब नोट कर रहे हैं. सैयद अतीक अहमद ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मदी मिशन ने आए हुए तमाम अंजुमनों और मेहमानों का खैर मकदम और शुक्रिया अदा किया. शेख शाकिर अली मीनाई उर्फ बाबू मियां उपाध्यक्ष मोहम्मदी मिशन की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी आम लंगर का आयोजन किया गया. प्रोग्राम में खासतौर से मौलाना अफ्फान अतीक फिरंगी महली, फाकीर अली मीनाई एडवोकेट राशिद मेंराज, एडवोकेट तारीक हाशमी, हाजी अब्दुल मन्नान मुशाहिदी, एडवोकेट फैजान फिरंगी महली, शेख मोहम्मद ताहिर, परवेज अहमद, सैयद मुशाहिद शमशाद, इसरार अहमद, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद नजीब शिबलू, मोहम्मद ताजबारी, मोहम्मद सईद, वारिस अली ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें : Islamic Event : लखनऊ में आज शानो शौकत से निकाला जाएगा जुलूस ए गौसिया, यह होगा खास आयोजन

यह भी पढ़ें : दिल्ली में चेहल्लुम पर निकाला गया जुलूस, सड़क पर दिखा लोगों का हुजूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.