लखनऊ: लोकसभा 2019 के चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही तमाम छोटी बड़ी पार्टियां कमर कस्ती नजर आने लगी हैं. उत्तरप्रदेश में सपा- बसपा का गठबंधन से लेकर बीजेपी तो दूसरी तरफ कांग्रेस से प्रियंका गांधी इस बार चुनाव की रणभूमि में नजर आ रही है. लेकिन अब इंसान और इंसानियत के नारे को बुलंद करती उत्तर प्रदेश में जनहित किसान पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का बड़ा ऐलान किया है.
जय जवान जय किसान और जय इंसान के नारे को बुलंद करने के लिए उत्तर प्रदेश की सियासत में जनहित किसान पार्टी ने अपनी भागीदारी का ऐलान कर दिया है. जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर दास ने उत्तर प्रदेश की 5 सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जिसमें डुमरियागंज से बृजेश कुमार जयसवाल, आजमगढ़ से प्रमोद तिवारी, उन्नाव से दीपक चौरसिया अकबरपुर रमन बाबू चौरसिया और लखनऊ से राजकुमार चौरसिया के नामों की घोषणा कर दी है.
इसके साथ ही जनहित किसान पार्टी ने अपना 18 सूत्रीय घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है जिसमें कई अहम मुद्दों पर जोर दिया गया है. जिसमें किसान और आम लोगों की समस्याओं को लेकर और चौरसिया समाज की कई मांगों को जनहित किसान पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जगह दी है.