लखनऊ: जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को स्टार प्रचारकों की सूची भेज दी है. खास बात यह है कि स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम गायब है यानि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार प्रसार के लिए नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ेंः राजनीति के ये राज परिवार ...फल-फूल रही नई पीढ़ी
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: भाजपा ने जारी की 91 प्रत्याशियों की सूची, देखें लिस्ट
जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया कि सूची में मुख्य रूप से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद लोकसभा, प्रधान महासचिव/ प्रवक्ता केसी त्यागी उपेंद्र कुशवाहा, चेयरमैन पार्लियामेंट्री बोर्ड, रामनाथ ठाकुर, सांसद राज्यसभा, राष्ट्रीय महासचिव, उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार जद यू, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, राष्ट्रीय महासचिव, एमएलसी, हर्षवर्धन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, जद यू, रविन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव जद यू, अनूप सिंह पटेल, अध्यक्ष जद (यू) उत्तर प्रदेश, आर पी चौधरी, सुरेंद्र त्यागी, संजय कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा जद यू, डॉ. भरत पटेल, संजय धनगर, डॉ. केके त्रिपाठी के नाम शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप